क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मोनिका बेदी के बाथरुम में लगा था कैमरा! कोर्ट ने रुकवाया था निजी तस्वीरों का प्रकाशन

Google Oneindia News

मुंबई। 12 मार्च, 1993 के दिन मुंबई को कई बम धमाकों से दहला देने वाले अबू सलेम को आज विशेष टाडा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। जहां अबू सलेम अब अपने कर्मों की सजा भुगत रहे हैं वहीं उनकी तब गर्लफ्रेंड रहीं मोनिका बेदी अपने हिस्से की सजा पहले ही काट चुकी हैं। मोनिका की कैद भी उनकी जिंदगी जितनी ही कॉन्ट्रोवर्शियल रही थी।

फर्जी पासपोर्ट बनवाया था

फर्जी पासपोर्ट बनवाया था

मोनिका को पुर्तगाल में फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा गया था। इस मामले में साल 2006 में कोर्ट ने उन्हें पांच साल की कैद की सजा सुनाई थी। मोनिका को भोपाल की जेल में रखा गया था जहां के बाथरूम में कैमरा लगने की बात भी सामने आई थी।

आवभगत में लगे थे कई अधिकारी!

आवभगत में लगे थे कई अधिकारी!

मोनिका अपने जमाने में काफी मशहूर थीं। वो कोई अव्वल दर्जे की एक्ट्रेस तो नहीं बन पाई थीं, लेकिन ठीक-ठाक फिल्मों में उन्होंने काम किया। कहा जाता है कि मोनिका जब भोपाल की जेल में अपनी सजा काटने आईं तो कई अधिकारी उनकी आवभगत में लग गए। कोई उनके लिए बाहर होटल से खाना लाता था तो किसी ने अपना ट्रांसफर ही जेल के करीब करा लिया।

क्या वाकई बाथरूम में थे कैमरे?

क्या वाकई बाथरूम में थे कैमरे?

तब जेल के अधिकारियों पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बाथरूम में कैमरे लगाए हैं। मोनिका की कई निजी तस्वीरें भी मीडिया में लीक हुई थीं। इनके बारे में कहा गया था कि जेल के बाथरुम में छिपा कर लगाए गए कैमरे से खींची गई हैं। मामला इतना बढ़ गया था मोनिका बेदी को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा था। कोर्ट ने मोनिका की अर्जी पर सुनवाई करते हुए उनकी तस्वीरों को दिखाने पर रोक लगा दी थी।

जेल ने किया था इंकार

जेल ने किया था इंकार

बाद में भोपाल जेल के जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंवर ने खुद पर लगे आरोपों से इंकार कर दिया था। सोमकुंवर का कहना था कि 'बेदी कोई अकेली महिला कैदी नहीं हैं, उनके अलावा जेल में 10-12 महिलाएं हैं। जेल के बाथरूम में कैमरे लगाने की बात एकदम गलत है। जेल में 12 कैमरे हैं लेकिन वो जेल की सुरक्षा के मद्देनजर है।' मोनिका अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी हैं और छोटे पर्दे पर उन्होंने वापसी भी कर ली है।

Comments
English summary
Abu Salem is sentenced to life on Thursday by special TADA Court. When his ex-girlfriend Monica Bedi was serving her jail term, there were reports of hidden CCTV cameras in the ladies washroom in Bhopal jail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X