क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब WhatsApp से भी कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, जानें कैसे इसमें काम करेगा UPI?

Google Oneindia News

नई दिल्ली: एक वक्त था जब पैसे जमा करने और ट्रांसफर करने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लगती थी। फिर भारत में लॉन्च हुआ यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम (UPI), जिसकी मदद से एक क्लिक पर पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। अब UPI आपके लिए और भी ज्यादा आसान हो गया है, क्योंकि WhatsApp ने इस फीचर को अपने ऐप में जोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि कैसे अब आप WhatsApp के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं-

NPCI ने दी मंजूरी

NPCI ने दी मंजूरी

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को WhatsApp Pay को अप्रुवल दे दिया। तीन साल पहले जब UPI भारत में शुरू हुआ था तब से WhatsApp इस फीचर पर काम कर रहा था। ऐसे में इसकी टेस्टिंग भी पहले की जा चुकी है। अप्रुवल के बाद अब इसको लॉन्च कर दिया गया है। आमतौर पर सभी के फोन में WhatsApp होता है, ऐसे में अब आपको UPI के लिए कई सारे ऐप डाउनलोड नहीं करने पड़ेंगे। WhatsApp ने इस पेमेंट प्रक्रिया को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है।

Recommended Video

WhatsApp से अब भेज सकेंगे पैसे, ये है Payment करने का पूरा Process |Money Transfer | वनइंडिया हिंदी
10 क्षेत्रीय भाषाएं शामिल

10 क्षेत्रीय भाषाएं शामिल

फेसबुक इंडिया हेड अजीत मोहन ने कहा कि भारत में WhatsApp पर पेमेंट ऑप्शन लाइव हो चुका है। उनकी लंबे वक्त से कोशिश डिजिटल पेमेंट में योगदान देने की थी। अब यूजर आसानी से UPI के जरिए भुगतान कर सकेंगे। अजीत मोहन ने साफ किया कि अगर आपको WhatsApp के जरिए पैसे भेजने हैं, तो आपके फोन और दूसरे शख्स के फोन में UPI का ऑप्शन होना चाहिए। अब जब आप अपना WhatsApp अपडेट करेंगे तो ये ऑप्शन मिल जाएगा। अभी भारत में ये 10 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है।

पांच बैंकों से करार

पांच बैंकों से करार

अगर आप इस सुविधा को उपयोग करना चाहते हैं, तो पेमेंट के ऑप्शन में जाएं। इसके बाद वहां पर फोन नंबर, बैंक सेलेक्ट करके अपनी पूरी जानकारी भरें। इस दौरान डेबिट कार्ड से संबंधित जानकारी भी मांगी जाएगी। इसके बाद आपका UPI एक्टिवेट हो जाएगा। अभी कंपनी ने पांच बैंकों से करार किया है, जिसमें ICICI, HDFC, Axis, SBI और Jio Payment Bank शामिल हैं। WhatsApp पेमेंट एंड्रॉयड और IOS (आईफोन) दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

Comments
English summary
WhatsApp payment upi launched in india
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X