क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए क्या है राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया और कैसे उम्मीदवारों को मिलती है जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में 8 राज्यों की 19 राज्यसभा सीटों पर चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में आपको यह समझने की जरूर है कि आखिर कैसे राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव होता है। लोकसभा चुनाव की तरह राज्यसभा चुनाव में जनता सीधे तौर पर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेती है। बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि इस चुनाव में हिस्सा लेते हैं। राज्यसभा चुनाव में अलग-अलग राज्यों की विधानसभा में जनता द्वारा चुने गए विधायक हिस्सा लेते हैं और उनके वोट के आधार पर राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव होता है।

Recommended Video

Rajya Sabha Election जनता नहीं करती Vote, जानिए कैसे होता है चुनाव ? | वनइंडिया हिंदी
rajya sabha

आबादी पर निर्भर राज्यसभा के सदस्यों की संख्या
हर राज्य से कितने राज्यसभा के सदस्य चुने जाएंगे यह मुख्य रूप से प्रदेश की आबादी पर निर्भर करता है। सबसे अधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश हैं यहां राज्य सभा की कुल 31 सीटें हैं, लिहाजा यहां सर्वाधिक राज्यसभा के सदस्य हैं। जबकि अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, गोवा, नागालैंड, मिजोरम, सिक्ककिम त्रिपुरा जैसे राज्यों में महज एक ही राज्यसभा की सीट हैं। लिहाजा किसी राज्य में राज्यसभा की कितनी सीटें होंगी यह पूरी तरह से यहां की आबादी पर निर्भर करता है। राज्यों की आबादी के आधार पर ही इनके राज्यसभा सदस्यों की संख्या का निर्धारण किया गया है।

कैसे होता है चुनाव
राज्यसभा के चुनाव के लिए न्यूनतम वोट होने आवश्यक हैं। इन वोटों की गिनती विधानसभा की सीटों की संख्या पर निर्भर करती है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के कुल 403 सदस्य हैं। राज्यों में वोटों का निर्धारण यहां की कुल राज्यसभा की सीटों के योग में एक जोड़कर उसे विधानसभा की कुल सीटों के योग से विभाजित किया जाता है और उसमे फिर से एक को जोड़ा जाता है।

उदाहरण से समझते हैं।
मान लीजिए यूपी के 10 सीटों का चुनाव होना तो उसमे एक जोड़ने के बाद 11 को यहां की कुल विधानसभा सीटें यानि 403 से विभाजित किया जाता है, जिसका परिणाम 36.66 आया है। इस संख्या में फिर से एक जोड़ा जाएगा जिसके बाद यह संख्या 37.66 हो जाएगी, लिहाजा एक राज्यसभा के उम्मीदवार के चयन के लिए 37 विधायकों के वोट की आवश्यकता होगी। साथ ही विधायक इस बात की भी जानकारी देता है कि उसकी पहली प्राथमिकता क्या है, ऐसे में अगर किसी उम्मीदवार को पहली प्राथमिकता का वोट मिल जाता है तो वह विजयी घोषित कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा की 19 सीटों पर मतदान, जानिए 10 जरूरी बातेंइसे भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2020: राज्यसभा की 19 सीटों पर मतदान, जानिए 10 जरूरी बातें

Comments
English summary
What is Rajya Sabha elections and how candidates win the poll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X