क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूपी-उत्तराखंड पर बरसी 'आसमानी आफत', 15 की मौत, अगले 36 घंटों का अलर्ट जारी

शुक्रवार शाम आए आंधी-तूफान ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में काफी तबाही मचा दी। उत्तराखंड में 4 जगहों पर बादल फटने से हालात काफी बिगड़ गए, वहीं उत्तर प्रदेश में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

Google Oneindia News
Weather

नई दिल्ली। शुक्रवार शाम आए आंधी-तूफान ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में काफी तबाही मचा दी। उत्तराखंड में 4 जगहों पर बादल फटने से हालात काफी बिगड़ गए, वहीं उत्तर प्रदेश में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और बालाकोट में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उत्तर प्रदेश में इस आंधी-तूफान ने 15 लोगों की जान ले ली, वहीं 9 लोग घायल हो गए। मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, मेरठ, अमरोहा और संभल जिले आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। वहीं कई लोग इस अचानक बदले मौसम के कारण घायल हो गए हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में चार जगह फटे बादल

उत्तराखंड में चार जगह फटे बादल

शुक्रवार शाम मौसम के अचानक करवट लेने से तीन राज्यों में तबाही आ गई। उत्तराखंड में चार जगह बादल फटने से काफी नुकसान हुआ। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और बालाकोट में शुक्रवार रात बिगड़े मौसम के बीच बादल भी फट गया, जिससे हालात और बिगड़ गए। इन जगहों पर जान-माल को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन लोगों के घर बर्बाद हो गए। बादस फटने से मलबा लोगों के घरों में घुस गया। जहां लोगों के लिए ये मौसम तबाही का मंजर लाया, वहीं पहाड़ों पर लगी आग के लिए ये वरदान साबित हुआ। तेज बारीश से पहाड़ों पर लगी आग बुझ गई है।

अगले 36 घंटे अलर्ट पर राज्य

अगले 36 घंटे अलर्ट पर राज्य

पौड़ी जिले में बादल फटने से फसल का भारी नुकसान हुआ है, वहीं चार पशु बह गए। उत्तरकाशी के गंगटाड़ी गांव में एक परिवार के तीन लोग तेज बहाव में बह गए। लोगों ने पति-पत्नी को किसी तरह बचाया लेकिन उनकी सात साल की बच्ची को नहीं बचा सके। प्रशासन ने उन इलाकों में SDRF की टीम को रवाना कर दिया है।गौरतलब है कि उत्तराखंड में खराब मौसम की वजह से बद्रीनाथ और हेमकुण्ड जाने वाले श्रद्धालुओं को जोशीमठ में रोका गया। बद्रीनाथ मार्ग को भी बंद कर गाड़ियों को ऋषिकेश की ओर मोड़ा गया। उत्तराखंड में हालात को देखते हुए आईटीबीपी को अलर्ट कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाह ने अगले 36 घंटे हालात बिगड़ने की संभावना जताई है।

उत्तर प्रदेश में 15 की मौत

उत्तर प्रदेश में 15 की मौत

इस बिगड़े मौसम ने उत्तर प्रदेश में कई लोगों की जानें ले लीं। उत्तर प्रदेश में इस आंधी-तूफान ने 15 लोगों की जान ले ली, वहीं 9 लोग घायल हो गए। मुरादाबाद, मुज्जफरनगर, मेरठ, अमरोहा और संभल जिले आंधी-तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे। एटा में तेज आँधी-तूफान से घायलों की कुल संख्या 5 पहुंच गई है। थाना कोतवाली देहात के गाँव छितौनी में मकान की दीवार गिरने से पति-पत्नी घायल, थाना मलावन के चाँदपुर में आश्रम की टीन गिरने से 2 लोग घायल और थाना पिलुआ के गाँव सुन्ना में पेड़ गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। अमरोहा में आंधी तूफान में 10 साल के बच्चे और गजरौला बस्ती के मोहल्ला जलाल नगर निवासी मुबारक की गंभीर चोट आने से हुई मौत हो गई।

Comments
English summary
Weather: Thunderstorm, Heavy Rain And Cloudburst Claims Many Lives In Uttar Pradesh, Uttarakhand And Delhi-NCR.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X