क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: कमांडो लेफ्टिनेंट कर्नल पराशर को मिला शौर्य चक्र, कश्‍मीर की एक बिजी मार्केट में मारा था खतरनाक आतंकी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। मंगलवार को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सेना और अर्धसैनिक बलों के उन जाबांज सैनिकों को सम्‍मानित किया जिन्‍होंने देश के दुश्‍मनों को ढेर किया था। इनमें से ही एक नाम है 10 पैराशूट रेजीमेंट (स्‍पेशल फोर्सेज) के लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रांत पराशर का। लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रांत को शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया गया है। उन्‍होंने पिछले वर्ष सेंट्रल कश्‍मीर में एक A+++ आतंकी को ढेर किया था। ले.कर्नल ने एक बहुत छोटी टीम के साथ इस आतंकी को ढेर करने में सफलता हासिल की थी।

यह भी पढ़ें-एके-47 और ग्रेनेड लिए तीन आतंकियों से भिड़ने वाले कश्‍मीर के 16 वर्ष के इरफान को मिला शौर्य चक्रयह भी पढ़ें-एके-47 और ग्रेनेड लिए तीन आतंकियों से भिड़ने वाले कश्‍मीर के 16 वर्ष के इरफान को मिला शौर्य चक्र

अगस्‍त 2018 की घटना

अगस्‍त 2018 की घटना

घटना अगस्‍त 2018 की है जब सेंट्रल कश्‍मीर के एक खास इलाके में ले. कर्नल विक्रांत को कैटेगरी A+++ के आतंकी की मौजूदगी का पता चला। ले.कर्नल पराशर और उनके साथ तीन और सैनिकों ने इस आतंकी के खिलाफ एक बिजी मार्केट में मोर्चा संभाला। टीम ने मजबूत मानसिक क्षमता का परिचय देते हुए आतंकी को ढेर कर दिया। यह एनकाउंटर इसलिए भी और अहम था क्‍योंकि ले.कर्नल पराशर की टीम को स्थिति का अंदाजा था और उन्‍हें एक व्‍यस्‍त इलाके में स्थिति संभाली। आतंकी जिस जगह पर था वहां हालात काफी चुनौतीपूर्ण थे और उसकी सही स्थिति के बारे में पता लगा पाना बहुत मुश्किल था।

हिसंक भीड़ के बीच टीम को लेकर गए

अचानक ले.कर्नल पराशर के सामने आतंकियों का पूरा समूह आ गया और गोलीबारी शुरू हो गई। ले.कर्नल पराशर ने फायरिंग की चिंता न करते हुए अपनी जान जोखिम में डाली और टेररिस्‍ट लीडर को खत्‍म कर दिया। इस काम को अंजाम देने में उन्‍हें गोलियों का सामना करना पड़ा जबकि दो और आतंकी भीड़ में कहीं गायब हो गए। लेफ्टिनेंट पराशर ने अपनी छोटी सी टीम का नेतृत्‍व भी काफी कौशल से किया और हिंसक हो रही भीड़ को अपने अनुभव से संभाला। उनकी इस बहादुरी के लिए ही राष्‍ट्रपति ने उन्‍हें शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया।

और ऑफिसर्स भी सम्‍मानित

और ऑफिसर्स भी सम्‍मानित

ले. कर्नल पराशर के अलावा स्‍पेशल फोर्सेज के मेजर रोहित लिंगवाल, कैप्‍टन अभय शर्मा, हवलदार जावीद अहमद भट, हवलदार कुल बहादुर थापा, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्जुन शर्मा को भी राष्‍ट्रपति ने शौर्य चक्र से सम्‍मानित किया। इन सभी ने अलग-अलग मौकों पर आतंकियों को ढेर किया।

मरणोपरांत कीर्ति चक्र

राष्‍ट्रपति कोविंद ने इस समारोह में ही राष्‍ट्रीय राइफल्‍स के 22वीं बटालियन के सोवर विजय कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्‍मानित किया। सोवर विजय कुमार के अलावा सीआरपीएफ की 130 बटालियन के प्रदीप कुमार पांडा को भी मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्‍मानित किया गया।

Comments
English summary
Lieutenant Colonel Vikrant Prasher of 10 Parachute Regiment (Special Forces) led a small team to eliminate a hardcore terrorist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X