क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांबली और उनकी पत्नी ने सिंगर अंकित तिवारी के भाई और पिता से की मारपीट, FIR दर्ज

Google Oneindia News

मुंबई। एक बार फिर से देश के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली गलत बातों को लेकर सुर्खियों में हैं, इस बार उन पर और उनकी पत्नी एंड्रिया हेवित पर एक 58 साल के व्यक्ति को सरेआम मॉल में बुरी तरह से पीटने का आरोप लगा है, जिसके बाद मिस्टर एंड मिसेज कांबली के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। ये शिकायत दर्ज कराई है 58 साल के पीड़ित शख्स राजेंद्र कुमार तिवारी ने, जो कि बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के पिता हैं। उनका आरोप है कि रविवार दोपहर में मुंबई के एक मशहूर मॉल में कांबली और उनकी पत्नी ने उन्हें पीटा और गंदी-गंदी गालियां दीं।

कांबली और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप

कांबली और उनकी पत्नी पर मारपीट का आरोप

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक मुंबई के एक मॉल में राजेंद्र कुमार तिवारी (58) का हाथ कथित तौर पर कांबली की पत्नी के हाथ से छू गया था। इस पर कांबली ने बिना कुछ सोचे-समझे उनको घूंसा मार दिया। राजेंद्र के बेटे अंकुर तिवारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब उनके पिता उनकी बेटी को गेमिंग जोन से लेकर फूड कोर्ट आ रहे थे। मेरे पिता हतप्रभ थे, उन्होंने हमें यह घटना बताई तो मैं कांबली के पास गया और उन्हें समझाने की कोशिश की ताकि यह मामला हल हो सके, लेकिन कांबली कुछ सुनने को तैयार ही नहीं थे, उन्होंने मुझे भी धक्का दिया और गालियां देने लगे।

कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली मुझे मारने के लिए.......

कांबली की पत्नी ने अपनी सैंडिल निकाली मुझे मारने के लिए.......

कांबली की पत्नी ने मुझे पीटने के लिए अपनी सैंडिल निकाली और गालियां देने लगी, मैं तो उन्हें यह बताने गया था कि हम उनका सम्मान करते हैं और यह गलती से हो गया होगा, उनके ऐसे व्यवहार के बाद हम पुलिस स्टेशन गए और शिकायत दर्ज कराई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अंकुर तिवारी के हाथ में नाखूनों की खरोंचें थीं।

अंकुर के बाप ने मेरे बीवी को गलत ढंग से टच किया: विनोद कांबली

अंकुर के बाप ने मेरे बीवी को गलत ढंग से टच किया: विनोद कांबली

जबकि विनोद कांबली का कहना है कि वो इस मामले में क्रास एफआईआर दर्ज कराएंगे क्योंकि राजेंद्र तिवारी ने मेरी पत्नी को गलत ढंग से टच किया है। मैंने मुंबई पुलिस को इस बारे में ट्वीट किया है, अब वो ही इसका निपटारा करेगी।

बांगुर नगर पुलिस स्टेशन

बांगुर नगर पुलिस स्टेशन

इस मामले में बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर किसी का अपमान करना) और धारा 323 (हिंसक रूप से किसी को दंडित करके नुकसान पहुंचाना) में केस दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि पीड़ित राजेंद्र कुमार तिवारी एक रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं, जो कि मशहूर बॉलीवुड सिंगर अंकित तिवारी के पिता है और अंकुर तिवारी एक बिजनेसमैन हैं।

यह भी पढ़ें: LIFF: स्पेशल आइकॉन अवॉर्ड मिलने पर इरफान खान ने कही बेहद इमोशनल बात...यह भी पढ़ें: LIFF: स्पेशल आइकॉन अवॉर्ड मिलने पर इरफान खान ने कही बेहद इमोशनल बात...

English summary
Patrons at Inorbit Mall in Malad witnessed a massive ruckus on Sunday afternoon, when former India cricketer Vinod Kambli and his wife Andrea had an altercation with music composer Ankur Tiwari and his father.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X