क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नज़रिया: 'राजनीति के लिए रजनीकांत की उम्र ज़्यादा हो चुकी है'

रजनीकांत ने राजनीति में आने की घोषणा की है लेकिन उनकी आयु इस समय 67 वर्ष की है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
रजनीकांत
Getty Images
रजनीकांत

रजनीकांत ने पहली बार 20 साल में यह घोषणा की है कि वह राजनीति में आ रहे हैं. अब तक उन्होंने ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी.

इसके अलावा लोगों में यह आशंकाएं थीं कि वह क्या यह घोषणा करेंगे?

रजनीकांत ने हालांकि घोषणा तो कर दी है लेकिन वो राजनीतिक दल कब तक बनायेंगे इसकी कोई तारीख़ मुकर्रर नहीं की है. कुछ चीज़ें उन्होंने हवा में छोड़ दी हैं तो इस वजह से लोगों में शंका है कि क्या रजनीकांत वाक़ई में गंभीर हैं भी या नहीं.

रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा

'आज राजनीति ने रजनीकांत को ज्वॉइन किया'

रजनीकांत
BBC
रजनीकांत

तमिलनाडु का इतिहास बदलेगा

हालांकि उन्होंने एक बड़ी घोषणा की है तो उन्हें राजनीति में आना ही होगा. लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि राजनीति में आने के बाद क्या उन्हें वही सफ़लता मिलेगी जो फ़िल्म उद्योग से आने वाले एमजीआर और जयललिता को मिली है.

हाल के दिनों रजनीकांत की प्रसिद्धि कुछ कम नहीं हुई है लेकिन उनकी उम्र ज़्यादा है. वह अभी 67 साल के हैं और 2021 के चुनावों में उतरने की बात कर रहे हैं. तब वो 70 साल के हो चुके होंगे. उन्होंने अपने शुभचिंतकों से वादा ज़रूर किया है लेकिन क्या उस उम्र में वो मुख्यमंत्री बनकर राज्य चलाएंगे?

रजनीकांत ने यहां तक कहा कि अगर उनके मैनिफ़िस्टो के वादे पूरे नहीं हुए तो वह राजनीति छोड़ देंगे. लेकिन इस पर अभी कुछ कहना मुमकिन नहीं होगा.

क्या रजनीकांत करेंगे जयललिता की कमी को पूरा?

रजनीकांत
BBC
रजनीकांत

रजनीकांत का वोटबैंक

तमिल फ़िल्म उद्योग का स्टार होने के नाते उनकी फैन फॉलोइंग ग़ज़ब की है. साथ ही जनता डीएमके और एआईएडीएमके को झेल रही है लिहाजा वह बदलाव चाहती है और चाहती है कि रजनीकांत राजनीति में आएं.

जनता का उत्साह देखकर लगता है कि अगर वो राजनीति में आ जाते हैं तो उनकी जीत होगी.

कार्टून: ये सिर्फ़ रजनीकांत के बस की बात!

कमल हासन
Getty Images
कमल हासन

कमल हासन साथ देंगे

रजनीकांत से पहले तमिल फ़िल्म उद्योग के दूसरे बड़े स्टार कमल हासन ने भी राजनीति में आने की घोषणा की थी. लेकिन अब तक वो इससे दूर हैं. हां रजनीकांत की घोषणा का कमल हासन ने स्वागत किया है और कहा है कि वो उनका साथ देंगे.

लेकिन एक अनिश्चितता आ खड़ी हुई है. क्योंकि 20 साल के बाद उन्होंने ऐसा फ़ैसला क्यों किया है, ऐसे सवाल भी हैं. एक चीज़ तय है कि अगर रजनीकांत की पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ती है तो डीएमके और एआईएडीएमके को कड़ी टक्कर मिलेगी.

तमिलनाडु में सिर्फ़ दो ऐसे बड़े फ़िल्म स्टार रहे हैं जिन्होंने राजनीति में भी अपनी बहुत बड़ी जगह बनायी है. रजनीकांत और कमल हासन राजनीति में आकर कामयाब होते हैं तो यह अगली पीढ़ी के स्टार होंगे.

(बीबीसी संवाददाता मोहम्मद शाहिद से बातचीत पर आधारित)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Viewpoint Rajinikanths age is over for politics
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X