क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत की रूस के साथ बातचीत से अमेरिका नाराज, कहा- ये बहुत निराश करने वाला

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मार्च: रूस और यूक्रेन में चल रही जंग के बीच भारत की रूस के साथ बातचीत अमेरिका को पसंद नहीं आ रही है। अमेरिका की ओर से सार्वजनिक तौर पर इसको लेकर नाराजगी जताई है। अमेरिका ने खासतौर पर भारत की रूस के उस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए आलोचना की है, जो अमेरिका और उसके सहयोगियों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों को कमजोर करेगा। अमेरिका के अलावा आस्ट्रेलिया ने भी भारत के रुख की आलोचना की है। दोनों देशों ने भारत के रुख को बेहद निराश करने वाला कहते हुए आलोचना की है।

us

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रायमोंडो ने कहा है कि ये वो समय है, जब अमेरिका औरअन्य देशों के साथ मिलकर दुनिया को यूक्रेनी के लोकतंत्र और संप्रभुता के लिए खड़ा होना चाहिए। ये समय राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध के लिए सहायता करने का नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डैन तेहान ने भी इसको दोहराया। दोनों ने ही भारत के रुश से निराशा जाहिर की। बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और पश्चिम देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। वहीं भारत ने कोई साइड ना लेते हुए रूस के साथ अपने संबंध पहले की तरह ही बना रखे हैं।

रूसी विदेश मंत्री भी पहुंचे हैं भारत

इस बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी गुरुवार शाम को भारत पहुंचे हैं। लावरोव दो दिन 31 मार्च से 1 अप्रैल तक भारत दौरे पर रहेंगे। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर समेत कई राजनेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान लावरोव भारत के रूस से कच्चे तेल की खरीद और द्विपक्षीय कारोबार को लेकर भी अहम बात कर सकते हैं। 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से लावरोव की यह पहली भारत यात्रा है।

पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तानपेट्रोल की बढ़ती कीमत पर राहुल ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- जुमलों से भरा झोला लेकर, लूटे हिंदुस्तान

English summary
US and Australia criticized India Over Russia Talks says Disappointing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X