जॉब तलाश रहे युवाओं के लिए GOOD NEWS, सरकार ने दी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन को हरी झंडी
नई दिल्ली। नौकरी के लिए अलग-अलग जगहों पर कई सारी परिक्षाएं देने वाले युवाओं के लिए मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी को हरी झंडी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज हुई केंद्रीय कैबिनट की मीटिंग में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। 20 भर्ती एजेंसियां हैं, ऐसे में हर एजेंसी के लिए परीक्षा देने के लिए कई जगह जाना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'अब नैशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी टेस्ट लेगी। इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा।'

एक परीक्षा से छात्रों का पैसा भी बचेगा उनको बहुत दौड़ धूप नहीं करनी होगी। इसके अलावा सरकार ने किसानों को भी राहत की खबर दी है। सरकार ने किसानों के लिए गन्ने की कीमत 10 रुपये बढ़ाकर 285 रुपये प्रति क्विंटल किया है। दूसरी तरफ केंद्रीय कैबिनेट ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के जरिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट्स को लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) की मेरिट लिस्ट तीन साल तक वैलिड रहेगी। इस दौरान योग्यता के अनुसार नौकरियों के लिए अप्लाइ किया जा सकेगा।
10 सितंबर से शुरू हो सकता है संसद का मानसून सत्र, होगा कुछ ऐसा बदलाव जो इतिहास में नहीं हुआ