क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू के कुछ हिस्‍सों में जल्‍द बंद हो जाएगा उबर ऑटो, कंपनी ने पोस्‍ट लिखकर बताई ये वजह

बेंगलुरू के कुछ हिस्‍सों में जल्‍द बंद हो जाएगा उबर ऑटो, कंपनी ने पोस्‍ट लिखकर बताई ये वजह

Google Oneindia News

Ban on Uber Auto in Karnataka: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में उबर से ऑटो की सवारी करने वाले लोगों को आने वाले दिनों में बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। उबर के प्रवक्ता ने मंगवार को ब्लॉग पोस्ट में लिखा प्रमुख उबर इंडिया बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में ऑटो सेवाओं को सीमित कर सकती है। यानी कुछ क्षेत्रों में ही उबर ऑटो मिलेगा।

auto

कोर्ट ने दिया है ये आदेश

इसके पीछे वजह उबर प्रवक्‍ता ने शेयर करते हुए बताया कि कर्नाटक उच्च न्यायालय के अस्थायी आदेशों के कारण कारोबार चलाना अव्यवहारिक हो सकता है। याद रहे कर्नाटक उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, नियामकों और कैब एग्रीगेटर्स को उचित मूल्य निर्धारण तंत्र पर काम करने के लिए 15 दिनों का समय दिया था। अगली सुनवाई 7 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

बेंगलुरू में ओला, उबर, रैपिडो की ऑटो सर्विस अवैध

बता दें अभी कुछ दिन पहले ही कर्नाटक परिवहन विभाग ने बेंगलुरू में ओला, उबर, रैपिडो की ऑटो सर्विस को अवैध घोषित कर दिया था और तीन दिनों के अंदर सर्विस बंद करने का आदेश दिया था। ये आदेश इसलिए दिया गया था क्‍योंकि कस्‍टमर से एक्‍सट्रा पैसा वसूला जा रहा था।

वसूल रहे थे दोगुनी रकम

ओला और उबर दो किमी से कम की दूरी के बावजूद न्यूनतम 100 रुपये चार्ज कर रहे थे जबकि बेंगलुरु में पहले 2 किमी के लिए न्यूनतम किराया 30 रुपये और उसके बाद प्रत्येक किलोमीटर के लिए 15 रुपये तय है लेकिन ये सर्विसेज ग्राहकों से ज्‍यादा रकम वसूल रही थीं।

उबर इंडिया और साउथ एशिया सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने लिखी ये पोस्‍ट

अगर हमारी लागतों को कमीशन के माध्यम से कवर नहीं किया जा सकता है, तो हमें लागतों को कम करने के तरीके खोजने होंगे जो ड्राइवरों और सवारियों को प्रभावित कर सकता है। कुछ ही क्षेत्र में ऑटो सर्विस सीमित कर सकत हैं। इससे ड्राइवरों और असुविधा सवारों को नुकसान होगा जो अपनी आने-जाने की जरूरतों के लिए एग्रीगेटर्स पर निर्भर हैं।

ग्राहकों से ज्‍यादा रेट वसूलने पर बोली ये बात

कमीशन में एक सुविधा शुल्क शामिल होता है, जो यात्रियों से घर पर पिक-अप के लिए लिया जाता है। ऐप-आधारित यात्रियों को खोजने में आसानी के लिए ड्राइवरों से काटी गई राशि भी शामिल है। इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि हर महीने, बेंगलुरु के 10 लाख से अधिक निवासी उबर ऑटो का उपयोग करते हैं और 50,000 से अधिक ऑटो ड्राइवर इससे जुड़े हुए हैं और उनको रोजगार मिला हुआ है।

Shaadi.com हेड अनुपम मित्‍तल ने एलन मस्‍क को दी सलाह- कृष्णन को ट्विटर का सीईओ बनाएं और Twitcoin लॉच करेंShaadi.com हेड अनुपम मित्‍तल ने एलन मस्‍क को दी सलाह- कृष्णन को ट्विटर का सीईओ बनाएं और Twitcoin लॉच करें

Comments
English summary
Uber Auto will soon be closed in some parts of Bangalore, the company wrote a post and gave this reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X