क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक साथ IAS क्लीयर करने वाली इन तीन बहनों की फोटो वायरल, लेकिन कुछ और ही है सच्चाई

सोशल मीडिया पर इन दिनों तीन बहनों की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में दिख रही तीनों बहनों ने एक साथ IAS की परीक्षा पास की है। इस तस्वीर ने सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों तीन बहनों की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि इस तस्वीर में दिख रही तीनों बहनों ने एक साथ IAS की परीक्षा पास की है। ये तस्वीर और किसी ने नहीं, बल्कि चोमू राजघराने की रानी रुक्ष्मणी कुमारी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है जिसके बाद से ये वायरल हुई। इस तस्वीर ने सभी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर है।

Viral

इस तस्वीर की सच्चाई काफी अलग है लेकिन उसे जानकर भी हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा। तीन बहनों की मां को मिठाई खिलाती इस तस्वीर को अब तक हजारों बार लाइक और रिट्वीट किया गया है। तस्वीर के साथ लिखा है, 'राजस्थान की इन 3 बहनों ने IAS की परीक्षा पास की है। उनकी विधवा मां ने दिन-रात मेहनत कर उन्हें पढ़ाया। इस मां को सलाम।' लोग इस तस्वीर पर कमेंट कर मां और बेटियों को बधाई दे रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि इन बेटियों ने IAS की परीक्षा पास नहीं की है।

Viral

इन तीनों बेटियों ने IAS नहीं, बल्कि RAS की परीक्षा पास की है। RAS की परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) आयोजित करवाता है। इस परीक्षा को पास कर के राजस्थान सरकार में नौकरी मिलती है। वहीं IAS की परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग आयोजित करवाता है। फोटो को डालने वालीं रानी ने भी सच जानने के बाद अपनी भूल सुधार ली है।

इन तीनों लड़कियों ने RAS की परीक्षा पास कर अपनी मां की मेहनत को सफल बना दिया है। मां मीरा ने तीनों बेटियों को इस लायक बनाया कि वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। वो इनमें से दो बेटियों की शादी भी कर चुकी हैं। हकीकत अलग जरूर है लेकिन इन लड़कियों की मेहनत असली ही है।

ये भी पढ़ें: गर्म कपड़े पाकर बाढ़ पीड़ितों के खिले चेहरे, आप भी कर सकते हैं सहायता

Comments
English summary
Truth Behind The Viral Photo Of Three Sisters Who Cleared IAS Exam Together.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X