केरल में भारी बारिश का नासा ने जारी किया वीडियो, रखी जा रही है नजर
नई दिल्ली। केरल में हुई मूसलाधार बारिश और बाढ़ का वीडियो नासा ने जारी किया है, वीडियो में सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए दिखाया गया है कि केरल में बाढ़ किस कदर भयावह है। केरल में भारी बारिश की वजह से पिछले एक हफ्ते में हर तरफ पानी-पानी ही पानी हो गया है, जबकि कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी पानी भर गया है। इसमे कहा गया है कि गर्मियों में आने वाला मानसून इस इलाके में और भी भारी बारिश ला सकता है।
केरल पिछले एक शताब्दी में अबतक की सबसे भयावह बाढ़ के दौर से गुजर रहा है, जिसकी वजह से अबतक 231 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 3.14 लाख लोग बेघर हो गए हैं। केंद्र सरकार ने इस गंभीर आपदा घोषित किया है। नासा ने अपने बयान में कहा है कि 13 से 20 अगस्त के बीच भारत में दो बार भारी बारिश हुई है। पहली बार बारिश काफी ज्यादा जमकर हुई थी, जिसकी वजह से पूरा उत्तर भारत पानी से सराबोर हो गया। यहां साप्ताहिक औसत बारिश 5 से 14 इंच हुई।
वहीं दूसरी बार दक्षिण पश्चिम भारत में मूसलाधार बारिश हुई जिसकी वजह से पश्चिमी घाट और दक्षिण पश्चिम घाट पानी से सराबोर हो गए। यहां साप्ताहित औसत बारिश तकरीबन 10 से 16 इंच तक हुई। नासा की ओर से जारी इस वीडियो में हर घंटे केरल की बारिश की स्थिति तो हर आधे और एक घंटे में अपडेट किया जा रहा है, जिसकी वजह से वैज्ञानिकों को इसपर नजर रखने में मदद मिल रही है।
इसे भी पढ़ें- VIDEO: केरल बाढ़ पीड़ियों को एआर रहमान ने समर्पित किया गाना
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!