क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मेरे पति ने कहा, अब मैं उन्हें अच्छी नहीं लगती और उसके बाद मैं बन गई बॉडी बिल्डर'

अपने बढ़े हुए वजन को लेकर पति से ताने सुनने के बाद तमिलनाडु की इस महिला ने खुद को ऐसा बदला, कि आज हर कोई इनकी फिटनेस का दीवाना है। रूबी ब्यूटी आज एक सफल बॉडी बिल्डर हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके पति ने उन्हें बढ़े हुए वजन के लिए बॉडी शेम किया था।

Google Oneindia News
Body Building

चेन्नई। अपने बढ़े हुए वजन को लेकर पति से ताने सुनने के बाद तमिलनाडु की इस महिला ने खुद को ऐसा बदला, कि आज हर कोई इनकी फिटनेस का दीवाना है। रूबी ब्यूटी आज एक सफल बॉडी बिल्डर हैं, लेकिन एक वक्त था जब उनके पति ने उन्हें बढ़े हुए वजन के लिए बॉडी शेम किया था। अपने पति की ये बात रूबी को ऐसी लगी कि उन्होंने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला लिया। रूबी आज एक बॉडी बिल्डर हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल भी जीत चुकी हैं। वो अब आगे के लिए राज्य सरकार से मदद मांग रही हैं।

'पति ने कहा, तुम अब अच्छी नहीं लगती'

'पति ने कहा, तुम अब अच्छी नहीं लगती'

तमिलनाडु की रहने वालीं रूबी ब्यूटी की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। वो आज एक सफल बॉडी बिल्डर हैं और साथ ही एक 6 साल के बच्चे की मां भी। रूबी ने एएनआई को बताया, 'मेरे पति ने मुझसे कहा कि मेरे बढ़े हुए वजन के कारण उनका मुझमें इंट्रेस्ट खत्म हो गया है। तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे अपने फिटनेस का खयाल रखना है। मैंने वॉक करना शुरू किया और उसके बाद काफी वजन भी कम किया।'

हिमाचल में मुस्लिम समुदाय ने मंदिर में मत्था टेक निकाला मुहर्रम का जुलूसहिमाचल में मुस्लिम समुदाय ने मंदिर में मत्था टेक निकाला मुहर्रम का जुलूस

बेटे के जन्म के बाद मुश्किल हुआ सफर

बेटे के जन्म के बाद मुश्किल हुआ सफर

रूबी ने बताया कि उनका वजन तो कम हो रहा था, लेकिन बेटे के जन्म के बाद मुश्किलें बढ़ गईं। मगर उन्होंने इससे हार नहीं मानी और अपने गोल की तरफ कदम बढ़ाती गईं। 'आर्थिक रूप से ये सब काफी मुश्किल था क्योंकि महंगे सप्लीमेंट्स खाने होते हैं, लेकिन मैंने जुंबा क्लासेस से मैनेज कर लिया। मैंने असम में बॉडी बिल्डिंग में नेशनल जीता है और मिस चेन्नई भी।' रूबी ने कहा कि वो चाहती हैं कि आगे बढ़ने के लिए राज्य सरकार उनकी मदद करे।

ट्रेनर ने भी की रूबी की तारीफ

ट्रेनर ने भी की रूबी की तारीफ

'मैंने खुद को साबित किया है और मैं ये दिखाना चाहती हूं कि महिलाएं ये कर सकती हैं। अभी तक हमारे राज्य से इस फील्ड में ऐसा किसी ने नहीं किया है।' रूबी के कोच कार्तिक ने भी उनकी हिम्मत और लगन की दाद दी है। उनका कहना है कि वो मिस इंडिया का टाइटल आसानी से जीत सकती हैं। 'मैंने फिटनेस में 100 से ज्यादा महिलाओं को ट्रेन किया है लेकिन कुछ महीने बाद सभी का इंट्रेस्ट खत्म हो जाता है, लेकिन रूबी में इच्छाशक्ति थी।'

शारीरिक अक्षमता के बावजूद मिस इटली की फाइनलिस्ट बनी ये लड़की, पेश की मिसालशारीरिक अक्षमता के बावजूद मिस इटली की फाइनलिस्ट बनी ये लड़की, पेश की मिसाल

Comments
English summary
This Body Builder Transformed Her Life With Fitness After Her Husband Body Shamed Her For Being Over-weight.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X