क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2019 में सोशल मीडिया पर इन Videos ने मचाई धूम, कोई बन गया स्टार, तो किसी की हुई फजीहत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस साल सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हुए जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। साल 2019 खत्म होने में बस कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में आज हम आपको फ्लैशबैक में ले जाने वाले हैं। जी हां, आज हम आपको एक बार फिर उन वायरल वीडियो से रुबरू कराने वाले हैं जिनमें से कुछ ने आपका मनोरंजन किया, तो कुछ वीडियो काफी विवादों में भी रहे। आइए डालते हैं एक नजर...

लैंड करा दे...

लैंड करा दे...

सोशल मीडिया पर इस साल जिस वीडियो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह थी उत्तर प्रदेश के बांदा में टाइल्स का काम करने वाले विपिन की 'लैंड करा दे...'। उनके इस वीडियो को यूजर्स ने काफी पसंद किया और विपिन पर काफी मीम्स भी बने। दरअसल, दोस्तों के कहने पर उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का फैसला किया। विपिन बताते हैं कि इससे पहले उन्होंने कभी यह अनुभव नहीं किया था, लेकन जब वह हवा में पहुंचे तो उनकी जान अटक गई और वह डर से चिल्लाने लगे। पैराग्लाइडिंग करते हुए डर से चिल्लाते और लैंड कराने की गुहार लगाते विपिन सोशल मीडिया पर छा गए।

बीच की सफाई करते पीएम मोदी

तमिलनाडु के मामल्लापुरम में अनौपचारिक वार्ता हुई। आज सुबह पीएम मोदी मामल्लापुरम (महाबलीपुरम) समुद्र तट पर मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे और इस दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई भी की। पीए मोदी हाथ में एक प्लास्टिक थैला लिए समुद्र किनारे कूड़ा बीनते नजर आए। ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, हमें अपने चारों तरफ साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहें। साथ ही हमें अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहिए यह जरूरी है कि हम स्वस्थ और फिट रहें।

बेटे की बरात में घरवालों ने उड़ाए 90 लाख रुपए

इस साल गुजरात की एक शादी का वीडियो भी काफी वायरल हुआ। जामनगर के चेला गांव में हुई एक जडेजा परिवार की शादी के चर्चे रहे। यहां बेटे की शादी में परिवार ने नाच-गान के दौरान 90 लाख के नोट उड़ा दिए। बराती बैंड़ की धुन पर नाच गा रहे थे और वहां 100, 200, 500, 2000 हजार रुपए के नोट हवा में उड़ाए जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर नोटों की परत सी जम गई। बारात देख रहे लोगों को लगा जैसे नोटों की बारिश हो रही है। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

बाढ़ में फंसी बच्चियों के लिए 'हनुमान' बना पुलिसकर्मी

इस वर्ष गुजरात में भारी बारिश और बाढ़ का कहर रहा। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ और पुलिसकर्मियों की मदद ली गई थी। इस बीच रेस्क्यू का एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसकी हर ओर तारीफ हुई और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल उफनते पानी के बीच दो बच्चों को अपने कंधे पर बैठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जा रहा है। बता दें कि इस कॉन्स्टेबल की दिलेरी का वीडियो गुजरात पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला था।

जोमैटो डिलीवरी ब्यॉय का वीडियो हुआ वायरल

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो इस साल काफी चर्चा में रहा लेकिन अपने खाने के लिए नहीं जनाब अपने डिलीवरी ब्यॉय के चलते। सोशल मीडिया पर इस साल एक वीडियो ने सबका दिल जीत लिया। सड़क पर पांव तक पानी भरा हुआ है फिर जोमैटो का डिलीवरी ब्यॉय जिसकी बाइक फंस गई है उसे खींचते हुए ले जा रहा है। लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से उसकी बाइक आगे नहीं बढ़ पा रही है और बाइक के अलगे पहिये में भी कुछ फंस गया था।

साक्षी और अजितेश कुमार ने बटोरी सुर्खियां

इस वर्ष एक वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी जिसमें एक बेटी अपने पिता से बचाने की गुहार लगा रही है। बरेली के भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी ने अजितेश कुमार नाम के युवक से शादी करने के बाद इन दोनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया और अपनी जान को खतरा बताते हुए विधायक राजेश मिश्रा पर कई आरोप लगाए थे। इस मामले ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरीं, जबकि मीडिया ने भी इसे हाथों-हाथ लिया था।

DTC बस और दिल्ली मेट्रो में डांस करती लड़की

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में डांस करते हुए एक लड़की का वीडियो सामने आया था जो काफी वायरल हुआ था हालांकि इसका भुगतान बस के ड्राइवर को सस्पेंड होकर चुकाना पड़ा था। डीटीसी बस में डांस करने वाली लड़की का दिल्ली मेट्रो में डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

पाक ने अभिनंदन पर बनाया विज्ञापन, वीडियो की हुई आलोचना

पाकिस्तान टीवी चैनल पर दिखने वाले एक विज्ञापन विंग कमांडर अभिनंदन की नकल करते हुए बनाया गया था। भारत में सोशल मीडिया पर इसको आलोचना का भी सामना करना पड़ा रहा है। पाकिस्तान के Jazz TV पर दिखाए गए विज्ञापन में विंग कमांडर अभिनंदन से मिलता जुलता किरदार है, उसी तरह से उसकी मूछें भी बनाई गई हैं। विज्ञापन कर रहा कलाकार भारतीय टीम की जर्सी भी पहने हुए है और हाथ में कप लिए हुए है। बीच-बीच में वह चाय की चुस्की भी ले रहा है।

बार फिर डांसिंग अंकल ने मचाया धूम

पिछले वर्ष इंटरनेट सनसनी डांसिंग अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव एक नए वीडियो के साथ एक बार फिर इस साल भी चर्चा में रहे। इस बार उन्होंने डांस के लिए डॉन फिल्म का अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गीत 'खाइके पान बनारसवाला' पर डांस किया था। सबसे अहम बात ये है कि संजीव श्रीवास्तव के इस डांस का अमिताभ बच्चन ने प्रसंशा की।

सोशल मीडिया से स्टार बनीं रानू मंडल

रानू मंडल को आज कौन नहीं जानता, सोशल मीडिया पर वायरल हुए उनके एक वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया। वर्ष 2019 की सबसे वायरल स्टार अगर रानू मंडल को कहें तो यह गलत नहीं होगा। कुछ समय पहले बेसहारा और गरीबी का जीवन गुजारने वाली रानू को अब रानाघाट की लता मंगेशकर कहा जाने लगा है। सकी आवाज मानो लता मंगेशकर जैसी कलाकार की आवाज से मेल खाती हो।

English summary
These videos become the most viral in 2019 people liked on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X