क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से क्या फिर रुकेंगी ट्रेन सेवाएं, भारतीय रेलवे ने दिया जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलो के देखते हुए एक बार फिर से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ दिखने लगी है। कोरोना की रफ्तार के बीच प्रवासी लोगों का घर लौटना शुरू हो गया है। संक्रमण को रोकने के लिए कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इस बीच रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा है कि भारतीय रेलवे की रेल सेवाओं को बंद करने या ट्रेनों की संख्या में कटौती की कोई योजना नहीं है। साथ ही उन्होंने यात्रियों को जरूरत पड़ने पर अधिक ट्रेनें चलाए जाने का आश्वासन दिया।

ट्रेनों की कोई कमी नहीं होगी: सुनीत शर्मा

ट्रेनों की कोई कमी नहीं होगी: सुनीत शर्मा

रेलवे की ओर से यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है, जब कई स्थानों से प्रवासी मजदूरों के घर लौटने की खबरें आ रहीं हैं। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि ट्रेनों की कोई कमी नहीं होगी और रेलवे ट्रेनों की मांग बढ़ते ही अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था करेगा। शॉर्ट नोटिस पर भी अगर ट्रेनों की जरूरत पड़ी तो अविलंब उस जरूरत को पूरा किया जाएगा। रेलवे इसके लिए हमेशा तैयार है।

Recommended Video

Coronavirus India: कहीं Lockdown तो कहीं Night Curfew, जानिए कहां कैसी पांबदी | वनइंडिया हिंदी
अध्यक्ष ने कहा कि, रेल सेवाओं को रोकने या ट्रेनें कम करने की कोई योजना नहीं

अध्यक्ष ने कहा कि, रेल सेवाओं को रोकने या ट्रेनें कम करने की कोई योजना नहीं

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि, रेल सेवाओं को रोकने या ट्रेनें कम करने की कोई योजना नहीं है। जितनी जरूरत होगी, हम उतनी ट्रेनें चलाएंगे। परेशानी की कोई बात नहीं है। गर्मियों में यात्रियों की संख्या सामान्य है और भीड़ कम करने के लिए हमने पहले ही अतिरिक्त ट्रेनों की घोषणा कर दी है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने यात्रियों से कोरोना वायरस से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट मांगने की बात भी खारिज कर दी।

'हम ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चला सकते हैं'

'हम ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चला सकते हैं'

साथ ही उन्होंने कहा कि वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ट्रेनों की आवाजाही रोकने या उसे कम करने के लिए अभी तक महाराष्ट्र से कोई आधिकारिक परिपत्र नहीं मिला है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि अभी हम 1400 से ज्यादा मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चला रहे हैं। वहीं, सब-अर्बन में करीब 5300 ट्रेनें चल रही हैं। इसके अलावा पूरे देश में 800 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चलाई जा रही हैं। सुनीत शर्मा ने कहा कि भीड़ को रोकने के लिए पैसेंजर ट्रेनें कम चलाई जा रही हैं। यदि राज्य सरकारें फैसला करती हैं तो हम ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें चला सकते हैं।

पटना, लखनऊ वाराणसी के लिए 100 से अधिक ट्रेनें

पटना, लखनऊ वाराणसी के लिए 100 से अधिक ट्रेनें

सुनीत शर्मा ने कहा कि, हम भीड़ को कम करने के लिए अप्रैल-मई 2021 में और ट्रेनें चला रहे हैं। हमने गोरखपुर, पटना, दरभंगा, वाराणसी, गुवाहाटी, बरौनी, प्रयागराज, रांची, लखनऊ जैसी उच्च माँग वाले स्थानों के लिए 118 नई ट्रेनें चलाई हैं। इसमें 58 ट्रेनें सेंट्रल रेलवे की ओऱ से जबकि 60 ट्रेनें पश्चिम रेलवे की ओऱ से शुरू की गई हैं। उधर महाराष्ट्र में कोरोना के केसों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके देखते हुए भारतीय रेलवे ने मुंबई के 6 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है। इन स्टेशनों में लोकमान्य तिलक टर्मिनस, कल्याण, थाने, दादर, पनवेल और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस शामिल हैं।

Covid Vaccine Shortage: महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में 71 केंद्रों पर टीकाकरण रुकाCovid Vaccine Shortage: महाराष्ट्र में वैक्सीन की किल्लत, मुंबई में 71 केंद्रों पर टीकाकरण रुका

Comments
English summary
There is no shortage of train services and no plan to stop train services: Suneet Sharma
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X