क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिला न्यायालय के जज ने दिखाई अपने पद की अकड़ तो टोल मैनेजर ने सिखाया सबक, देखें वायरल वीडियो

एक टोल नाके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है। वीडियो में एक टोल मैनेजर ने एक जिला न्यायालय के जज साहब को ऐसा सबक सिखाया कि वो ताउम्र इस घटना को भूल नहीं पाएंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक टोल नाके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है। वीडियो में एक टोल मैनेजर ने एक जिला न्यायालय के जज साहब को ऐसा सबक सिखाया कि वो ताउम्र इस घटना को भूल नहीं पाएंगे। दसअस्ल वीडियो में एक सफेद रंग की कार टोल टैक्स पॉइंट पर खड़ी दिखाई दे रही है। इस कार में जिला न्यायालय के कोई जज साहब बैठे हुए हैं, जिन्होंने अपने पद की अकड़ दिखाई और टोल टैक्स देने से मना कर दिया।

toll tax

इसके बाद भी जब टोल कर्मियों ने उनकी बात नहीं सुनी तो उन्होंने कहा कि मेरी अपने अधिकारी से बात कराओ। फिर क्या था मौके पर टौल मैनेजर पहुंचे और उन्होंने जज साहब को वो लताड़ लगाई की वहां खड़े तमाम लोग भौचक्के रह गए। मैनेजर ने जज साहब से कहा कि टोल उच्च न्यायालय के जजों लिए फ्री है आप जिला न्यायालय के जज हैं आपको टैक्स देना होगा। मैनेजर ने आगे कहा कि जब आप फ्री निकलने के लिए पात्र ही नहीं हैं तो फिर आपकी किससे बात कराई जाए।

यह भी पढ़ें: मेरठ के नौशाद के बाद अब पकड़ा गया गाजियाबाद का मोहसिन, शादी में थूक लगाकर बना रहा था रोटी, वीडियो वायरल

जब जिला जज ने यह कहा कि, 'हम पीछे भी बिना टैक्स दिए आए हैं।' तो मैनेजर ने उन्हें और खरी खोटी सुनाई। मैनेजर ने कहा आपने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया है। आप जैसे लोगों को न्यायालय में बैठने का अधिकार ही नहीं है। आप पैसे दीजिए तभी आपको यहां से निकलने दिया जाएगा। अंतत: जज साहब को टोल मैनेजर के सामने झुकना पड़ा और उन्हें 80 रुपए का टैक्स अदा करना ही पड़ा। जज जैसे उच्च पद पर आसीन व्यक्ति से भिड़ने का जो साहस मैनेजर ने दिखाया उसे लेकर उनकी खूब तारीफ हो रही है।

लोग मैनेजर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को भारत पुनरुत्थान नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। वहीं, एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि इस सख्श का एक यूट्यूब चैनल भी है और वह इस तरह की कई वीडियो अपने चैनल पर अपलोड कर चुका है। अब यह वीडियो यूट्यूब के लिए बनाई गई है या वाकई में इस तरह घटना हुई है इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। यह वीडियो बरेली से मुरादाबाद की तरफ जाते समय बीच में पड़ने वाले किसी टोल नाके का है।

Comments
English summary
The judge of the district court showed his post's strut, Toll Manager taught him lesson
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X