क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर इशारों में तेजस्वी पर साधा निशाना, जानिए क्या कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को एक बार फिर बिना नाम लेते हुए अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। महाभारत के दुर्योधन का जिक्र करते हुए तेज प्रताप यादव ने एक ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि 'जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।' उनके इस ट्वीट को उनके भाई से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में सीट बंटवारों को लेकर दोनों के बीच में मतभेद देखने को मिला था।

Tej Pratap takes jibe at Tejashwi yadav, comparing him to character Duryodhan without taking his name

हालांकि तेज प्रताप यादव सभाओं में खुद को 'कृष्ण' और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को 'अर्जुन' बताते रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने इस बार महाभारत की एक लाइन के जरिए बिना किसी का नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। तेज प्रताय का ये ट्वीट राजद के शेहर सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के एक दिन बाद आया है। तेज प्रताप इस सीट से अंगेश सिंह को अपनी पसंद का उम्मीदवार बता रहे थे लेकिन राजद ने इस सीट से सैयद फसल अली को मैदान में उतारेगा।

यह भी पढ़ें- मोदी को पैन इंडिया का नेता बनाने में ये है सबसे बड़ा अड़ंगा

दरअसल तेज प्रताय यादव का कहना है कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए सालों से काम करते आ रहे हैं उनके टिकट दिया जाए। इसके लिए उन्होंने पांच उम्मीदवारों के नाम राजद को सुझाये थे जिसमें कम से कम दो को जहानाबाद सीट से चंद्र प्रकाश और शेहर सीट से अंगेश सिंह को टिकट देने पर जोर दिया था। इसके सा-साथ तेज प्रताप यादव ने अपने ससुर चंद्रिका राय को मैदान में उतराने पर भी नाराजगी जताते हुए उनके बदले अपनी मां राबड़ी देवी को टिकट देने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह सीट उनके परिवार की सीट है। ऐसे में राबड़ी देवी को वहां से उम्मीदवार घोषित किया जाए।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के 'माफीनामे' वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कहा- जल्दबाजी में नहीं पढ़ा घोषणापत्र

बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए एक अकेली लड़ाई लड़ रहे हैं। इसी बीच तेज प्रताप ने लालू-राबड़ी मोर्चा का गठन भी कर दिया और पार्टी को दो दिन का अल्टीमेटम भी जारी किया। जिसमें उन्होंने यह धमकी दी कि अगर पार्टी उनकी बात को नहीं सुनती है तो वो सारण सीट से वो खुद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे।

Comments
English summary
Tej Pratap takes jibe at Tejashwi yadav, comparing him to character Duryodhan without taking his name
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X