तथागत रॉय ने कैलाश विजयवर्गीय की कुत्ते के साथ तस्वीर की शेयर, निशाना साधते हुए लिखी ये बात
कोलकाता, 26 अक्टूबर: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में अब त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल और बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष तथागत रॉय ने एक कुत्ते के साथ बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर शेयर की है। तथागत रॉय ने कोलाज फोटो में एक ओर वोडाफोन के एड में दिखने वाले कुत्ता और दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए तथागत रॉय ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज करते हुए लिखा है, ''वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन''। तथागत रॉय के इस ट्वीट के बाद से ही बंगाल बीजेपी में विवाद और बहस तेज हो गई है।

मोबाइल सेवा कंपनी वोडाफोन ने कई साल पहले अपने विज्ञापन में में पगों का इस्तेमाल किया था। तथागत रॉय ने एक यूजर के ट्वीट के जवाब में यह तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कहा गया था कि चुनावी हार के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय अभी भी भाजपा के बंगाल प्रभारी हैं। यूजर ने ट्वीट में कहा था, ''बंगाल बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय का उल्लेख अभी तक किसी ने नहीं किया है। शायद शीर्ष नेताओं के साथ उनके घनिष्ठ संबंध उन्हें बचा रहे हैं। हैरानी इस बात की है कि वह अभी भी भाजपा बंगाल के प्रभारी हैं। जाहिर है, कलकत्ता में भाजपा अनजान है।''
टीएमसी ने इस साल की शुरुआत में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 सीटों में से 213 सीटों पर जीत हासिल की और बीजेपी को सिर्फ 77 सीटें ही मिली।
ये
भी
पढ़ें-
मुंबई
में
आज
से
24
घंटे
पानी
सप्लाई
की
कटौती,
जानिए
कौन
से
इलाके
होंगे
प्रभावित
बीजेपी की हार के बाद, तथागत रॉय ने तत्कालीन राज्य पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन को चुनावी हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था।
तथागत रॉय ने ट्वीट किया था, "कैलाश-दिलीप-शिव-अरविंद (केडीएसए) ने हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का नाम कीचड़ में घसीटा है और दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल का नाम बदनाम किया है। इन्होंने तृणमूल से आने वाले कचरा लोगों को टिकट दिया। अब पार्टी कार्यकर्ताओं से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है।''