क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं रहे 'टार्जन' फिल्म के एक्टर, विमान हादसे में चली गई 7 लोगों की जान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मई: बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड के लिए भी ये साल काफी मनहूस जा रहा है। एक ओर फिल्मों की शूटिंग सही से नहीं हो पा रही, तो वहीं दूसरी ओर हर हफ्ते दोनों जगहों से कोई ना कोई बुरी खबर आ जाती है। अभी 5 दिन पहले एक्टर केविन क्लार्क का निधन हुआ था। उस गम से हॉलीवुड उभरा भी नहीं कि शनिवार को एक हादसे में 'टार्ज़न: द एपिक एडवेंचर्स' के एक्टर जो लारा का निधन हो गया।

Recommended Video

नहीं रहे 'टार्जन' फिल्म के एक्टर, विमान हादसे में चली गई 7 लोगों की जान
झील में गिरा विमान

झील में गिरा विमान

जानकारी के मुताबिक जो लारा टेनेसी में एक प्राइवेट जेट में सवार थे। उनके साथ उनकी पत्नी और 5 अन्य लोग भी थे। सभी विमान की सवारी कर ही रहे थे, तभी अचानक वो बेकाबू होकर झील में जा गिरा, जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना में लारा, उनकी पत्नी समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है। हादसे की वजह तकनीकी खराबी बताई जा रही है, लेकिन अभी तक जांच एजेंसियों को उसकी स्पष्ट रिपोर्ट नहीं मिल पाई है।

प्लेन में लग गई थी आग

प्लेन में लग गई थी आग

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को सेसना 501 विमान ने नैशविले के बाहर स्मिर्ना हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। दुर्घटना के बाद प्लेन में आग लग गई। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कई टीमों को भेजकर रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान ब्रांडन हाना, ग्वेन एस लारा, विलियम जे लारा, डेविड एल मार्ट‍िन, जेनिफर जे मार्ट‍िन, जेस्स‍िका वाल्टर्स और जोनाथन वॉल्टर्स के रूप में हुई है। इसमें लारा के साथ एक ईसाई धर्म गुरु भी थे। फिलहाल जांच टीमें झील से मलबे को निकालने की कोशिश कर रही हैं।

पीछे छोड़ गए 3 बच्चे

पीछे छोड़ गए 3 बच्चे

लारा के परिवार में उनके तीन बच्चे थे, जो अब अनाथ हो चुके हैं। उनको टार्जन की एक्टिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा, जिसमें 1996 से 2000 के बीच उन्होंने 22 एपिसोड किए और राजा की भूमिका निभाई। उन्होंने 'स्टील फ्रंटियर', 'सनसेट हीट', 'गनस्मोक: द लास्ट अपाचे', 'अमेरिकन साइबोर्ग: स्टील वॉरियर', 'द मैग्नीफिशेंट सेवन', 'बेवॉच' जैसे कई और सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया था। उनके निधन के बाद से हॉलीवुड में शोक की लहर है।

हफ्तेभर में बॉलीवुड को दूसरा बड़ा झटका, जाने-माने डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधनहफ्तेभर में बॉलीवुड को दूसरा बड़ा झटका, जाने-माने डायरेक्टर रेयान स्टीफन का निधन

Comments
English summary
Tarzan actor Joe Lara and 6 others passed away in plane crashजो लारा टेनेसी में एक प्राइवेट जेट में सवार थे। उनके साथ उनकी पत्नी और 5 अन्य लोग भी थे। सभी विमान की सवारी कर ही रहे थे कि अचानक वो बेकाबू होकर झील में जा गिरा, जिसमें उसके परखच्चे उड़ गए। इस घटना में लारा, उनकी पत्नी समेत कुल 7 लोगों की मौत हुई है।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X