क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तनुश्री दत्‍ता के वकील ने मुंबई पुलिस को सौंपा 40 पन्‍नों का दस्‍तावेज, कहा- नाना के खिलाफ हैं ठोस सबूत

Google Oneindia News

मुंबई। तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पूरे देश में एक अलग ही माहौल खड़ा करता नजर आ रहा है। तनुश्री को बॉलीवुड और इंडस्‍ट्री के बाहर से भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। अभी यह खबर आई ही थी कि नाना पाटेकर ने तनुश्री को कानूनी नोटिस भेजी है। अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। अब तनुश्री के वकील ने मुंबई पुलिस और महाराष्‍ट्र के महिला आयोग को 40 पन्‍नों का रिपोर्ट पेश किया है। इस दस्तावेज में साल 2008 में दायर पुलिस रिपोर्ट और अन्य फिल्म निकायों के बाद के पत्राचार में उनकी पिछली शिकायत शामिल है।

तनुश्री दत्‍ता के वकील ने मुंबई पुलिस को सौंपा 40 पन्‍नों का दस्‍तावेज, कहा- नाना के खिलाफ हैं ठोस सबूत

इसके अलावा तनुश्री के वकील ने बताया कि, तनुश्री दत्‍ता का बयान पुलिस द्वारा रिकॉर्ड किया जायेगा और इसके लिए वे महिला पुलिस को बुलायेंगे। समा सिद्दिकी (फिल्‍म हॉर्न ओके प्‍लीज के निर्माता) पुलिस पर दूसरी FIR दर्ज ना कराने का दबाव बना रहे हैं।' उन्‍होंने आगे बताया कि, हमारे पास ठोस सबूत है और गवाह है जिसकी हम पूरी लिस्‍ट देंगे। बता दें कि इस मामले में कुछ ही दिन पहले प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी के वकील किशोर गायकवाड़ के ने कहा था कि 10 साल बाद तनुश्री इस मामले को क्यों हवा दे रही हैं, और उस वक्त 2008 में गोरेगांव पुलिस स्टेशन में जब तनुश्री के परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज किया गया था, तो उस वक्त ये पूरी घटना का जिक्र क्यों नहीं किया गया। तो अब यह जानना जरूरी है कि उस समय तनुश्री की रिपोर्ट में क्या दर्ज था।

जानिए क्‍या है पूरा विवाद

एक इंटरटेनमेंट टीवी चैनल को दिये इंटरव्यू में अभिनेत्री ने नाना पाटेकर पर न सिर्फ संगीन आरोप लगाये थे बल्कि सेट पर अपने साथ हुई मारपीट का भी खुलासा किया था। उनके इस बयान ने इंडस्ट्री में भूचाल ला दिया था। उन्‍होंने कहा था कि, नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बरताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की है।

उत्पीड़न, अपमान और अन्याय के खिलाफ बोलने का यही इनाम

तनुश्री दत्‍ता ने फिल्मकार विवेक अग्निहोत्री पर भी 2005 में आयी फिल्म 'चॉकलेट' के निर्माण के दौरान उनके साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने कहा था कि , 'मुझे दो कानूनी नोटिस मिले। एक नोटिस नाना पाटेकर से और दूसरा विवेक अग्निहोत्री से।' अपनी पीआर टीम शिमर एंटरटेनमेंट द्वारा जारी बयान में दत्ता ने कहा, 'भारत में उत्पीड़न, अपमान और अन्याय के खिलाफ बोलने का आपको यही इनाम मिलता है।

Comments
English summary
Actor Tanushree Duttas lawyer on Wednesday submitted a 40-page document to the Mumbai police and state womens commission to support her recent complaint lodged at Oshiwara Police Station.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X