क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'डिग्री के लिए सेक्स': तमिलनाडु के गवर्नर ने कहा, 'लेक्चरर को जानता तक नहीं'

तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने देवांग आर्ट्स कॉलेज की लेक्चरर निर्मला देवी से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। निर्मला देवी को पुलिस ने छात्रों को बेतुकी सलाह देने के लिए गिरफ्तार किया है।

Google Oneindia News
Banwarilal Purohit

चेन्नई। तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने देवांग आर्ट्स कॉलेज की लेक्चरर निर्मला देवी से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। निर्मला देवी को पुलिस ने छात्रों को बेतुकी सलाह देने के लिए गिरफ्तार किया है। निर्मला देवी ने कॉलेज की छात्राओं को सलाह दी थी कि अगर उन्हें अच्छे नंबर पाने हैं तो अधिकारियों के संग 'एडजस्ट' करें। बनवारीलाल इस कॉलेज के चांसलर हैं और निर्मला देवी ने दावा किया था कि वो उन्हें जानती हैं।

गवर्नर ने कहा, 'उस महिला को जानता तक नहीं'

गवर्नर ने कहा, 'उस महिला को जानता तक नहीं'

तमिलनाडु के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने 'डिग्री के लिए सेक्स' मामले में किसी भी तरह जानकारी से इनकार किया है। बनवारीलाल ने मामले की मुख्य आरोपी 46 वर्षीय लेक्चरर निर्मला देवी से जान-पहचान की बात को भी नकार दिया है। बनवारीलाल ने कहा, 'मैं उस महिला को नहीं जानता। मैं राजनीति से ऊपर हूं। जो भी मामले में आरोपी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूरी जानकारी जांच के बाद ही मालूम चलेगी।'

लेक्चरर ने दी थी छात्राओं को एडजस्ट करने की सलाह

लेक्चरर ने दी थी छात्राओं को एडजस्ट करने की सलाह

तमिलनाडु के इस कॉलेज में 'डिग्री के लिए सेक्स' का मामला तब सामने आया जब निर्मला देवी का छात्राओं संग एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस ऑडियो में निर्मला देवी कहती हैं कि इसके बदले छात्राओं को अच्छे नंबर और पैसे मिलेंगे। साथ ही लेक्चरर ने इस बात को अभिभावकों के अलावा किसी और को बताने से मना कर दिया था। ऑडियो में लेक्चरर ने कहा, 'राज्यपाल कोई दादा नहीं है, तुम जानते हो न कि मैं उनके कितने करीब हूं। मैं और उदार हो सकती हूं, लेकिन बाहर वालों के ये पता नहीं चलना चाहिए। अगर तुम कहो, तो हम प्लान बना सकते हैं। हम एक अकाउंट खोल सकते हैं और आए हुए पैसे उसमें जमा करा देंगे।'

पुलिस ने लेक्चरर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने लेक्चरर को किया गिरफ्तार

लेक्चरर को कुछ छात्रों की शिकायत के बाद पिछले महीने ही निलंबित कर दिया गया था। कॉलेज और स्थानीय महिला असोसिएशन की शिकायत के बाद महिला लेक्चरर को विरुद्धनगर जिले में उनके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने मामले की जांच एक रिटार्ड आईएएस अधिकारी को सौंप दी है। दूसरी तरफ डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। ट्वीट कर स्टालिन ने इस मामले पर कहा, 'जिस शिक्षक को छात्रों को शिक्षा देनी थी, वही उनकी जिंदगी बर्बाद कर रही है। इस मामले की जांच हाईकोर्ट की देखरेख में सीबीआई को सौंप देनी चाहिए।'

महिला लेक्चरर ने छात्राओं को दी सलाह, 'अच्छे नंबर पाने हैं तो अधिकारियों के साथ करो एडजस्ट'महिला लेक्चरर ने छात्राओं को दी सलाह, 'अच्छे नंबर पाने हैं तो अधिकारियों के साथ करो एडजस्ट'

Comments
English summary
Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit Denied Any Link In Sex For Degree Case.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X