क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुप्रीम कोर्ट से मायावती को फटकार, SC ने कहा- मूर्तियों पर खर्च किया पैसा वापस लौटाना चाहिए

Google Oneindia News

Recommended Video

Mayawati को Supreme Court से झटका, लौटाने होंगे हाथियों और मूर्तियों पर खर्च पैसे | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि स्टैच्यू बनवाने में खर्च हुए जनता के पैसे की भरपाई मायावती को करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी जिसमें मांग की थी कि बसपा सुप्रीमो द्वारा प्रतिमाओं के निर्माण पर जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है, जो कि रोका जाना चाहिए। सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 2 अप्रैल को होगी।

लौटाना होगा मूर्तियों पर खर्च किया गया पैसा- सुप्रीम कोर्ट

लौटाना होगा मूर्तियों पर खर्च किया गया पैसा- सुप्रीम कोर्ट

मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मूर्तियों के निर्माण पर खर्च किया गया पैसा सरकारी खजाने में वापस जमा कराना चाहिए। बता दें कि इन मूर्तियों में हाथियों के अलावा खुद मायावती की मूर्तियां भी शामिल है। साल 2009 में सुप्रीम कोर्ट ने रविकांत और अन्य लोगों द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मायावती को मूर्तियों पर खर्च सभी पैसों को सरकारी खजाने में जमा कराना चाहिए। इस बाबत सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि कोर्ट ने कोई फैसला नहीं दिया है, ये मौखिक टिप्पणी थी।

मूर्ति बनाने के मामले में मायावती को बड़ा झटका

सीजेआई रंजन गोगोई ने सुनवाई के दौरान मायावती के वकील को निर्देश दिया और कहा कि अपने क्लाइंट को कह दीजिए कि वे मूर्तियों पर खर्च हुए पैसों को सरकारी खजाने में जमा कराएं। इस मामले की अगली सुनवाई मई में किए जाने की मांग मायावती के वकील ने की लेकिन कोर्ट ने इस मांग को खारिज करते हुए 2 अप्रैल की अगली तारीख तय की।

बसपा के शासनकाल में लगवाई गई थी मूर्तियां

बसपा के शासनकाल में लगवाई गई थी मूर्तियां

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा उत्तर प्रदेश में अपने शासनकाल में कई पार्कों का निर्माण करवाया गया। इन पार्कों में बसपा संस्थापक कांशीराम, मायावती के अलावा हाथियों की मूर्तियां भी लगवाई गई थीं। जिसको लेकर विपक्षी उनपर निशाना साधते रहते हैं। मायावती की मूर्तियों के अलावा हाथियों की मूर्तियां भी लगवाई गई थीं। इन मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाएं भी सामने आई थी। समाजवादी पार्टी और बीजेपी ने मायावती पर तब सरकारी पैसे का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया था।

Comments
English summary
supreme court says, mayawati has to pay back all the public money spent on statues
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X