क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सनी लियोन ने फिर पीएम मोदी को छोड़ा पीछे, बनीं भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली हस्ती

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन के बारे में जानने के लिए हर कोई बेकरार रहता है, लोग उनसे जुड़ी हर बात जानना चाहते हैं, इसकी पुष्टि एक बार फिर से तब हुई जब सनी लियोन गूगल सर्च के मामले में सबको पीछे छोड़ दिया। आपको जानकर अचरज होगा कि भारत में गूगल सर्च में इस साल अगस्त के पहले हफ्ते तक सबसे अधिक ढूंढे जाने वाली हस्तियों की सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान को पीछे छोड़ते हुए अभिनेत्री सनी लियोन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

सनी ने अपने चाहने वालों को कहा-Thank You

सनी ने अपने चाहने वालों को कहा-Thank You

गूगल सर्च में टॉप पोजिशन आने पर प्रतिक्रिया देते हुए सनी लियोन ने कहा कि 'मेरी टीम ने मुझे इस बारे में बताया है, यह मेरे फैंस की वजह से हो सका जो लगातार मेरे साथ बने हुए हैं। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है।' आपको बता दें कि गूगल ट्रेंड्स एनालिटिक्स के अनुसार, सनी से जुड़ी ज्यादातर खोजें उनके वीडियो के संबंध में हैं, इसके अलावा उनकी बायोपिक श्रृंखला 'करणजीत कौर : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन' को भी लोगों ने ढूंढा है।

मणिपुर और असम

इसके अलावा सनी से जुड़े अधिकतर सर्च ट्रेंड्स बताते है कि उन्हें सबसे ज्यादा पूर्वोत्तर के राज्यों जैसे मणिपुर और असम में खोजा गया। मालूम हो कि पिछले साल भी सनी ने गूगल सर्च पर टॉप पर थीं।

यह पढ़ें: कश्मीर को लेकर शोएब अख्तर ने किया भड़काऊ Tweet, भड़के लोग, जमकर सुनाई खरी-खोटी यह पढ़ें: कश्मीर को लेकर शोएब अख्तर ने किया भड़काऊ Tweet, भड़के लोग, जमकर सुनाई खरी-खोटी

सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा

सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा

यहां आपको बताते चलें कि एडल्ट दुनिया की बेताज मल्लिका रह चुकी सनी लियोन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है। आपको शायद नहीं पता होगा कि सनी लियोन अमेरिका की भी नागरिक हैं। उन्‍हें जून 2006 में अमेरिका ने नागरिकता दी थी।

सनी की मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं

सनी लियोन अमेरिका की महिला सॉसर लीग टीम से कैलीफोर्निया में कई बार खेल भी चुकी हैं। वो एक सिख परिवार से हैं। उनके पिता का जन्‍म तिब्‍बत में हुआ और वे बाद में दिल्‍ली में रहने लगे और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की रहने वाली थीं। जब वो 13 साल की थीं तब उनका परिवार मिशिगन शिफ्ट हो गया, उसके बाद लेक फॉरेस्‍ट और फिर कैलीफोर्निया।

'बिग बॉस सीजन 4' से रखा भारत में कदम

'बिग बॉस सीजन 4' से रखा भारत में कदम

सिख होने के बावजूद उनके माता-पिता ने उनका दाखिला कैथोलिक स्‍कूल में कराया। क्‍योंकि वो सोचते थे कि पब्लिक स्‍कूल में जाना सनी के लिये सुरक्षित नहीं है, खुदा की ओर से सनी लियोन को बेताज सुदंरता बक्शी गई है जिसका फायदा उन्होंने मॉडलिंग में उठाया जिसके जरिये उन्हें पोर्न की दुनिया में एंट्री मिली।

फिल्म 'जिस्म 2' से पहला ब्रेक

जहां पैसा और नाम कमाने के बाद सनी लियोन को भारत में आने का मौका मिला और उन्होंने साल 2010 में 'बिग बॉस सीजन 4' के जरिये भारतीय सरजमीं पर कदम रखा जिसने उनके बॉलीवुड में आने के रास्ते खोल दिए, लियोन को पूजा भट्ट ने अपनी फिल्म 'जिस्म 2' से पहला ब्रेक दिया था।

एकता ने बना दिया Baby Doll

एकता ने बना दिया Baby Doll

तमाम हॉट और इंटिमेट सींस होने के बावजूद फिल्म फ्लॉप हो गई और सनी को कुछ फायदा नहीं हुआ। 'बिग बॉस 4' और 'जिस्म 2' के बाद इंटरनेट के जरिए सनी की मुलाकात एकता कपूर से हुई जिसने उनके तरक्की के रास्ते खोल दिये।

'शूट आउट वडाला'

एकता कपूर ने लियोन की इमेज लोगों के दिमाग में चेंज करने के लिए 'शूट आउट वडाला' में उन्हें आयटम गर्ल 'लैला' के रूप में पेश किया जिसने पर्दे पर कमाल कर दिया और फिल्म की तरह गाना भी सुपरहिट हो गया और इसके बाद मार्च 2014 में रिलीज हुई एकता की 'रागिनी एमएमएस 2' जिसने सनी लियोन को बॉलीवुड की 'बेबीडॉल' बना दिया।

सनी की हर बात जानना चाहते हैं लोग

नतीजा ये है कि आज सनी लियोन को साइन करने के लिए कतारें लगी हुई हैं और उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए लोग बेकरार रहते हैं।

यह पढ़ें: Article 370: मलाला ने की शांति बहाली की अपील, भड़कीं वीना मलिक, Twitter पर किया अनफॉलोयह पढ़ें: Article 370: मलाला ने की शांति बहाली की अपील, भड़कीं वीना मलिक, Twitter पर किया अनफॉलो

Comments
English summary
Actress Sunny Leone is still topping the list of the most Googled celebrities in India surpassing Prime Minister Narendra Modi and superstars Salman Khan and Shahrukh Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X