क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस वजह से भाजपा को सुब्रमण्यम स्वामी ने लोकतंत्र के लिए खतरा बताया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। अक्सर वह अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बेबाक टिप्पणी करते हैं, यहां तक कि अपनी पार्टी पर भी निशाना साधने से नहीं चूकते हैं। एक बार फिर से स्वामी ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। दरअसल जिस तरह से कर्नाटक और गोवा में सियासी घमासान मचा हुआ है, उसके बाद स्वामी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा से लोगों को चेताया

भाजपा से लोगों को चेताया

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करके लिखा है कि गोवा और कश्मीर को देखने के बाद मुझे लगता है कि देश का लोकतंत्र कमजोर हो जाएगा, अगर भारतीय जनता पार्टी देश में एकमात्र पार्टी बचेगी। इसके साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी ने इस समस्या का समाधान भी दिया है। उन्होंने सलाह दी है कि कांग्रेस पार्टी को इटली और वंशवाद से मुक्ति लेनी पड़ेगी। गौर करने वाली बात है कि सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के इटली का होने की वजह से उनपर निशाना साधते हैं।

स्वामी ने ममता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का दिया सुझाव

स्वामी ने ममता को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का दिया सुझाव

स्वामी ने सुझाव दिया है कि अगर इटली वालों और वंशवाद से छुटकारा मिल जाए तो ममता बनर्जी एकजुट कांग्रेस की अध्यक्ष बन सकती हैं। इसे बाद एनसीपी का भी इसमे विलय हो जाना चाहिए। बता दें कि गोवा में कांग्रेस के 10 विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। जिसके बाद कांग्रेस आरोप लगा रही है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा और उसके नेता संविधान की कतई परवाह नहीं करते हैं।

आजाद ने भाजपा पर किया हमला

आजाद ने भाजपा पर किया हमला

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और इसके नेता संविधान की परवाह नहीं करते हैं। ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में इसलिए आई है ताकि वह सेक्युलरिज्म, लोकतंत्र और विपक्ष को खत्म कर सके। उनका एकमात्र लक्ष्य है कि कैसे एक राजनीति दल को खत्म किया जाए, जोकि लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ है। भारतीय जनता पार्टी और इसके नेता संविधान की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं।

Comments
English summary
Subramanian Swamy says democracy will weaken if we are left with BJP as a single party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X