क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रेलवे की स्पेशल ट्रेन से आने वालों को 14 दिन रहना होगा क्वारंटीन, इंकार करने पर कर्नाटक सरकार ने यात्रियों को वापस दिल्ली भेजा

स्पेशल ट्रेन:क्वारंटीन होने से क्या इंकार,सरकार ने वापस दिल्ली भेजा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेलवे ने देशभर में फंसे लोगों, पर्यटकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और जरूरतमंद लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरूआत की है। राजधानी दिल्ली से देश के 15 शहरों में ये ट्रेनें चलाई जा रही है। कर्नाटक सरकार ने साफ किया है कि स्पेशल एसी ट्रेनों से दिल्ली समेत किसी भी दूसरे राज्य से कर्नाटक आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारंटीन में निश्चित चौर पर रहना होगा। कर्नाटक सरकार इसे सख्ती से लागू करवा रही हैं।

कोरोना संकट के बीच 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को झटका, DA के बाद सरकार ने 6 अलाउंस पर चलाई कैंची, 5000 तक घटेगी सैलरीकोरोना संकट के बीच 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को झटका, DA के बाद सरकार ने 6 अलाउंस पर चलाई कैंची, 5000 तक घटेगी सैलरी

स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वालों को होना होगा क्वारंटीन

स्पेशल ट्रेनों से सफर करने वालों को होना होगा क्वारंटीन

नई दिल्ली से 543 यात्रियों को लेकर स्पेशल ट्रेन जब आज सुबह बेंगलुरु पहुंची तो अनिवार्य 14 दिन के क्वारंटीन के लिए कुछ यात्रियों ने इंकार कर दिया। बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के तुरंत बाद, यात्रियों की स्टेशन पर ही कोरोना वायरस की जांच की गई। कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग के साथ बेंगलुरु नागरिक एजेंसी ने यात्रियों की जांच के लिए 10 स्वास्थ्य जांच काउंटर स्थापित किए थे, लेकिन इस बीच ही वहां यात्रियों का हंगामा शुरू हो गया।

14 दिन के लिए क्वारंटीन होना अनिवार्य

14 दिन के लिए क्वारंटीन होना अनिवार्य

140 से अधिक यात्रियों ने वहां हंगामा कर क्वारंटीन होने से इंकार कर दिया। इन यात्रियों कर्नाटक सरकार द्वारा अनिवार्य किए गए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन से साफ इनकार कर दिया और होम क्वारंटीन की मांग के साथ धरने पर बैठ गए। वहीं बाकी यात्रियों को क्वारंटीन सेंटर्स पर ले जाने के लिए राज्य सरकार की BMTC की 15 बसों में रवाना कर दिया।

राज्य सरकार ने वापस भेजा दिल्ली

राज्य सरकार ने वापस भेजा दिल्ली

काफी मनाने के बाद कुछ यात्री इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन के लिए तैयार हो गए, लेकिन जब काफी मनाने के बाद भी 19 यात्री नहीं माने तो कर्नाटक सरकार ने उन्हें राज्य में प्रवेश करने से इंकार कर दिया और उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया गया। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक क्वारंटीन में जाने से इंकार करने पर 19 यात्रियों को वापस दिल्ली भेजने का फैसला किया गया है। इन सभी यात्रियों को वापस आज रात 8.30 बजे दिल्ली के लिए निकलने वाली ट्रेन में भेजा जाएगा।

Indian Railways:जानें टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नए नियमIndian Railways:जानें टिकट कैंसिलेशन और रिफंड के नए नियम

Comments
English summary
Karnataka Govt on special Train, All interstate travellers to Karnataka will be compulsorily placed in institutional quarantine for 14 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X