क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मजदूरों के साथ अपने नाम से फर्जीवाड़ा होता देख भड़के सोनू सूद, ट्विटर पर जारी की वॉट्सऐप चैट

सोनू सूद ने ट्विटर पर एक वॉट्सऐप चैट जारी की है, जिसे देखकर खुद उनके होश उड़ गए हैं...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की महामारी के बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में जुटे हुए हैं। सोनू सूद की मदद से अभी तक हजारों को संख्या में प्रवासी मजदूर अपने परिवार के बीच पहुंच चुके हैं। हाल ही में सोनू सून ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक हेल्पलाइन और वॉटसऐप नंबर भी जारी किया, जिसके जरिए लोग मदद के लिए उनसे संपर्क कर सकें। हालांकि इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संकट के इस दौर में सोनू सूद के नाम पर फर्जीवाड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। सोनू सूद ने अब ऐसे ही एक फर्जीवाड़े की वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर हैंडल शेयर पर करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

वॉट्सऐप चैट के साथ लिखा ये मैसेज

वॉट्सऐप चैट के साथ लिखा ये मैसेज

सोनू सूद ने जिस वॉट्सऐप चैट का स्क्रीन शॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, उसमें एक शख्स खुद को उनका मैनेजर बताते हुए प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के बदले में पैसों की मांग कर रहा है। इस स्क्रीन शॉट के साथ सोनू सूद ने लिखा है, 'दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फायदा उठाने के लिए आपसे संपर्क करेंगे। जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहे हैं, वो बिल्कुल निःशुल्क है। आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए।'

Recommended Video

Sonu Sood: Train में Toilet के पास सोने वाले Sonu को पता है मजदूरों का दर्द | वनइंडिया हिंदी
प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू

प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने सोनू

आपको बता दें कि सोनू सूद और उनकी टीम हर रोज सैकड़ों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में जुटी हुई है। सोनू सूद के परिवार में उनकी पत्नी सोनाली और दो बेटे- ईशान और अयान हैं। उनकी पत्नी भी इस काम में उनका साथ दे रही हैं। पंजाब के मोगा में जन्मे सोनू सूद के पास इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री भी है। यशवंतराव चव्हाण कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में बीई की पढ़ाई के दौरान ही सोनाली से उनकी मुलाकात हुई थी और इसके बाद 1996 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि उनकी पत्नी सोनाली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई कनेक्शन नहीं है और वो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।

लेकिन कुछ लोग कर रहे अजीबोगरीब मांग

लेकिन कुछ लोग कर रहे अजीबोगरीब मांग

प्रवासी मजदूरों की मदद के बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो सोनू सूद को अजीबोगरीब मांग वाले मैसेज भेज रहे हैं। हाल ही में सुश्रिमा आचार्य नामक महिला ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू सूद मैं जनता कर्फ्यू लगने के बाद से लॉकडाउन-4 तक, अपने पति के साथ रह रही हूं। क्या आप उन्हें कहीं भेज सकते हैं या फिर मुझे मेरी मां के घर भेज दीजिए, क्योंकि अब मैं उनके साथ और नहीं रह सकती।' इसपर सोनू सूद ने भी एक बेहतरीन अंदाज के साथ महिला को जवाब देते हुए लिखा, 'मेरे पास इससे भी बेहतर प्लान है...मैं आप दोनों को गोवा भेज देता हूं। क्या कहती हैं?' सोनू सूद का यह ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और उनके फैंस उनकी हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं।

सोनू सूद भी अपने जवाब से जीत रहे दिल

सोनू सूद भी अपने जवाब से जीत रहे दिल

इससे पहले बीते शुक्रवार को भी एक महिला ने सोनू सूद से ऐसी ही एक अजीबोगरीब मांग की थी। निखत नाम के ट्विटर प्रोफाइल से एक महिला ने सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, 'सोनू भाई मैं फंसी हुई हूं, समंदर के किनारे हूं, अब क्या करूं, मुझे उस दूसरे किनारे भेज दोगे क्या?' इस पर सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा, 'थोड़ा रुको... पहले अपने प्रवासी भाइयों को घर छोड़ आता हूं। तब तक थोड़ा तैर के टाइम पास कर लो।' वहीं एक यूजर ने सोनू सूद से उसे शराब के ठेके पर छोड़ने की मांग कर डाली।

हॉरर फिल्म अरुंधती से मिली सोनू को पहचान

हॉरर फिल्म अरुंधती से मिली सोनू को पहचान

गौरतलब है कि तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी समेत हिंदी फिल्मों के जरिए सोनू सूद ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि सोनू सूद को असली पहचान मिली 2009 में तेलुगु भाषा में बनी हॉरर फिल्म अरुंधती से। इस फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ की गई। इसके बाद कन्नड़ भाषा में बनी उनकी फिल्म विष्णुवर्धन ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इस फिल्म ने करीब 250 करोड़ रुपए की कमाई की। सलमान खान के साथ फिल्म दबंग में उनके नेगेटिव किरदार को भी काफी पंसद किया गया। अब अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के साथ उनकी फिल्म पृथ्वीराज आने वाली है, जिसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।

ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन की भतीजी के यौन शोषण मामले पर आलिया का बड़ा बयान, कहा- मैं अकेली नहीं हूं, जिसने वो सब...ये भी पढ़ें- नवाजुद्दीन की भतीजी के यौन शोषण मामले पर आलिया का बड़ा बयान, कहा- मैं अकेली नहीं हूं, जिसने वो सब...

Comments
English summary
Sonu Sood Alerts Migrant Laborers, Said If Anyone Ask For Money, Tell Me.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X