क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ चुके दिग्गजों को भी दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा फैसला लिया है। सोनिया गांधी ने दिल्ली चुनाव में उन तमाम दिग्गजों को भी चुनाव लड़ने के लिए कहा है जो लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने उन तमाम दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा है जो लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है, जिसमे चुनाव में पार्टी की रणनीति और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है। सोनिया गांधी की इस बैठक में दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, अरविंदर सिंह लवली सोनिया गांधी के घर पर पहुंचे हैं, जहां पर यह बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी की ओर से उम्मीदवारों को लेकर बड़ी जानकारी साझा की जा सकती है।

sonia gandhi

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका उस वक्त लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। इसके अलावा बदरपुर से पूर्व विधायक राम सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। हाबल मिश्रा के बेटे विनय पिछले दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर पालम से चुनाव लडे़ थे लेकिन वे अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे। वहीं, महाबल मिश्रा के बेटे विनय के अलावा पूर्व विधायक राम सिंह, जय भगवान और दीपू चौधरी ने सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि इससे पहले रविवार देर रात तक दिल्ली चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने तमाम नेताओं के साथ बैठक की थी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने निवास स्थान पर रविवार को पार्टी के कोर कमेटी की बैठक हुई। बैछक 7 घंटे तक चली। इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति और प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। इस बैठक में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, श्याम जाजू, मनोज तिवारी, विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता और अनिल जैन मौजूद थे।

Comments
English summary
Sonia Gandhi calls senior Delhi congress leader to meet to talk on Delhi assembly polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X