क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग- आखिर 'बाहुबली' का धर्म क्या है, वो हिंदू है या मुस्लिम?

'बाहुबली 2' के मुख्य कलाकारों अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना की मुस्लिम वेशभूषा में एक फोटोशॉप की गई इमेज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म 'बाहुबली 2' पर्दे पर रिलीज हो चुकी है और लोगों को जवाब मिल गया कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? लेकिन इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर एक और सवाल चर्चा का विषय बन गया है, जिसने एक मनोरंजक फिल्म को एक दूसरा ही रंग दे दिया है।

खुला राज, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जानने के लिए जरूर यहां क्लिक करेंखुला राज, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा, जानने के लिए जरूर यहां क्लिक करें

दरअसल शनिवार से ही 'बाहुबली 2' के मुख्य कलाकारों अमरेंद्र बाहुबली और देवसेना की मुस्लिम वेशभूषा में एक फोटोशॉप की गई इमेज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है और एक ट्विटर हैंडल @Atheist_Krishna में इसे 'बाबू-अली' कहा गया है।

हिंदू धर्म और परंपराओं का जिक्र

हिंदू धर्म और परंपराओं का जिक्र

जिसके जरिए ये मैसेज देने की कोशिश की गई है कि ये फिल्म हिंदुओं के लिए बनी है और ये मुस्लिमों को पसंद नहीं आएगी क्योंकि इसमें हिंदू धर्म और परंपराओं का जिक्र किया गया है। बस इसके बाद तो सोशल मीडिया पर इस फिल्म और हिंदू धर्म को लेकर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई।

 'बाहुबली 2' को हिंदू फिल्म साबित करने के लिए किया गया

'बाहुबली 2' को हिंदू फिल्म साबित करने के लिए किया गया

कई लोगों ने ट्विटर पर ये तक लिख दिया कि जिस किसी को भी यह मूवी पसंद नहीं आई वह 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का की तारीफें कर सकता है।' सोशल मीडिया के मैसेज बता रहे हैं कि ये सबकुछ 'बाहुबली 2' को हिंदू फिल्म साबित करने के लिए किया गया है। भले ही बाहुबली 2 के डायरेक्टर एसएस राजामौली
भगवान पर विश्वास नहीं करते लेकिन उनकी फिल्म अब हिंदू धर्म और सभ्यता का प्रतीक बना दी गई है।

 शाहरूख-सलमान-आमिर का मज़ाक

शाहरूख-सलमान-आमिर का मज़ाक

वहीं दूसरी तरफ, अब लोगों ने जमकर तीनों खान शाहरूख-सलमान-आमिर का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया है। इन हिंदू संस्कृति के रक्षकों ने सीधा सीधा पीके पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिना हिदू धर्म का मज़ाक उड़ाए बिना भी फिल्में बन सकती हैं। ये बाहुबली से सीखना चाहिए।

 हिंदुओं की फिल्म से जोड़ दिया

हिंदुओं की फिल्म से जोड़ दिया

लोगों का कहना है कि फिल्म में शिवलिंग की पूजा करना, देवसेना की कृष्ण भक्ति जैसे कई दृश्य हैं, जिसे कि सोशल मीडिया पर खास तौर से हाईलाइट किया गया है, जिसके कारण फिल्म को हिंदुओं की फिल्म से जोड़ दिया गया है।

 सोशल मीडिया की उपज

सोशल मीडिया की उपज

ये सब सोशल मीडिया की उपज है, जबकि फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर और लिखने वाले लेखक किसी के दिमाग में इस तरह की कोई बात शायद ही होगी। फिलहाल जोर-शोर से चर्चा जारी है इस मुद्दे पर देखते हैं...मसले का क्या हल निकलता है।

{promotion-urls}

Comments
English summary
Since Saturday, a photo shopped image of Amarendra Baahubali and Devasena, the lead characters of Baahubali 2 in Muslim attire has been doing the rounds on different social media platforms. A twitter handle @Atheist_Krishna called it 'Babu-Ali'.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X