क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिद्धारमैया बोले मैं योगी आदित्यनाथ से बेहतर हिंदू, भाजपा ध्रुवीकरण कर रही है

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक में अगले वर्ष की शुरुआत में चुनाव होने हैं और चुनाव से पहले ही यहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी शुरू हो गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारममैया ने खुद को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेहतर हिंदू बताया है। सिद्धारमैया ने योगी आदित्यनाथ पर हिंदुत्व के राजनीतिकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं खुद एक हिंदू हूं, क्या है मेरा नाम, सिद्धारमैया, मेरे नाम में सिद्ध भी है और राम भी, मैं 100 फीसदी हिंदू हूं।

भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ा रही

भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ा रही

सिद्धारमैया ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं हिंदू हूं लेकिन भाजपा की तरह नहीं है, भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटने का काम करती है, लेकिन हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और यही हिंदुत्व का सही रुप है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल कर्नाटक में चुनाव होने हैं ,ऐसे में भारतीय जनता पार्टी यहां हिंदुत्व के मुद्दे को आगे बढ़ाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना चाहती है। भाजपा प्रदेश में हिंदुत्व के मुद्दे पर वोटों का ध्रुवीकरण करके चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन मैं कर्नाटक में यह नहीं होने दुंगा।

कांग्रेस टीपू की पूजा करती है- योगी

कांग्रेस टीपू की पूजा करती है- योगी


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कर्नाटक के हुबली में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस वाले हनुमान की पूजा नहीं करते हैं, वह टीपू सुल्तान की पूजा करते हैं और यही मानसिकता का अंतर है, क्योंकि कांग्रेस को अपने साथ विरासत में राहुल गांधी का माफिया रकाज मिला है और वह उसे पूरे देश में लागू करना चाहते हैं।

अब नहीं रहेंगे टीपू की पूजा करने वाले

अब नहीं रहेंगे टीपू की पूजा करने वाले

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश ने इन्हें खारिज कर दिया है, कर्नाटक कांग्रेस को खारिज कर देगी तो टीपू सुल्तान की पूजा करने वाला कोई नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी और उनपर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया था। जिस तरह से आदित्यनाथ ने बयान दिया है माना जा रहा है कि 2018 में कर्नाटक में होने वाले चुनाव को देखते हुए दिया गया है। हाल ही में कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती को मनाया गया था, जिसमे खुद सिद्धारमैया ने शिरकत की थी।

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने 43 मदरसों के 298 शिक्षकों और कर्मियों का वेतन रोका

Comments
English summary
Siddaramaiya says I am better hindu than Yogi Adityanath. He says BJP wants to polarise the state to gain in election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X