क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या के सीता-राम मंदिर परिसर में हुई इफ्तार पार्टी, संतों के साथ रोजदारों ने खोला रोजा

Google Oneindia News

अयोध्या। रमजान के पवित्र महीने में यूपी के अयोध्या में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की एक बेहद की शानदार मिसाल देखने को मिली है। रमजान के महीने में अयोध्या के श्री सीताराम मंदिर में इफ्तार का आयोजन किया गया। सीताराम मंदिर के महंत ने मंदिर में ही रोजा इफ्तार कराया और फिर मंदिर में ही नमाज भी पढ़ी गई। सर्वधर्म सद्भाव ट्रस्ट के बैनर तले सभी धर्मों के लोग इस पार्टी में शामिल हुए। यूपी की संवेदनशील जगहों में शुमार अयोध्या की यह खबर देश की गंगा-जमुनी तहजीब की बेहतरीन मिशाल पेश करती नजर आ रही है।

सीता राम मंदिर के परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठे

सीता राम मंदिर के परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठे

सीता राम मंदिर के परिसर में आयोजित इफ्तार पार्टी में सभी धर्मों के लोग एक साथ बैठे। इस इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के लोगों के अलावा वहां रहने वाले साधु-संत और सिख समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया। रोजा इफ्तार के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के अहाते में मगरिब की नमाज अदा की और देश की तरक्की, अमन और आपसी सामंजस्य की दुआ मांगी। नमाज की इमामत जलाल सिद्दीकी ने की।

'मैं भविष्य में भी रमजान के दौरान ऐसे लगातार इफ्तार करता रहूंगा'

'मैं भविष्य में भी रमजान के दौरान ऐसे लगातार इफ्तार करता रहूंगा'

मंदिर के पुजारी युगल किशोर ने कहा, यह तीसरी बार है जब हम लोग इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैं भविष्य में भी रमजान के दौरान ऐसे लगातार इफ्तार करता रहूंगा। हमें हर त्यौहार इसी उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयोध्या किसी एक समुदाय की नगरी नहीं है। यह सब के लिए पुण्य नगर है। इफ्तार पार्टी में शामिल होने वाले मुजम्मिल फिजा ने कहा कि इसी तरह की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, वह हर साल अपने हिंदू भाइयों के साथ नवरात्रि भी मनाते हैं।

<strong>सट्टा बाजार नहीं मानता, भाजपा की होगी एग्जिट पोल जैसी बड़ी जीत</strong>सट्टा बाजार नहीं मानता, भाजपा की होगी एग्जिट पोल जैसी बड़ी जीत

 रोजेदारों को इफ्तार के लिए साधुओं ने खजूर के साथ प्रसाद का लड्डू भी दिए

रोजेदारों को इफ्तार के लिए साधुओं ने खजूर के साथ प्रसाद का लड्डू भी दिए

फिजा ने कहा, एजेंडा वाले लोग नहीं चाहते हैं कि सभी समुदाय एक साथ आए और इस तरह का आयोजन करें। देश में जो लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं, किशोर जैसे लोग प्रेम का संदेश देते हैं। रोजेदारों को इफ्तार के लिए साधुओं ने खजूर के साथ प्रसाद का लड्डू भी दिए। इस मौके पर मंदिर में मौजूद तमाम हिंदू-मुसलमान और सिख प्रतिनिधियों ने सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के लिए शपथ ली।

फोटो साभार: सोशल मीडिया

Comments
English summary
Shri Sita Ram temple in Ayodhya hosted an Iftar meal on Monday in its premises
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X