क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रद्धा हत्याकांड: क्या नार्को टेस्ट में भी आफताब ने पुलिस को दिया गच्चा, रिहर्सल कर जवाब देने का शक!

आफताब पूनावाला को अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वॉकर की गला घोंटकर हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल वह तिहाड़ जेल की बैरक नंबर 4 में बंद है। केस की जांच लगभग पूरी हो चुकी है।

Google Oneindia News
Aaftab Poonawala Narco test

Shraddha Walkar murder case Narco test: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब अमीन का नार्को टेस्ट हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक नार्को टेस्ट में भी आरोपी आफताब ने पुलिस को गच्चा देने की कोशिश की है। सूत्रों की मानें तो आफताब पूनावाला ने नार्को-एनालिसिस टेस्ट करा रहे मनोवैज्ञानिकों और डॉक्टरों को बेहोशी की हालत में भी रिहर्सल कर जवाब देकर बेवकूफ बनाने की कोशिश की होगी। टीओआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा कि आफताब ने कथित तौर पर एक पुलिस वाले को तिहाड़ जेल वापस ले जाने के दौरान बताया कि उसकी नशीली दवाओं की लत का की वजह से उसकी हालत बहुत खराब थी।

पोस्ट नार्को एनालिसिस टेस्ट भी हुआ

पोस्ट नार्को एनालिसिस टेस्ट भी हुआ

नार्को टेस्ट के बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों और डॉक्टरों ने शुक्रवार को तिहाड़ जेल में आफताब का पोस्ट नार्को एनालिसिस टेस्ट किया। पोस्ट नार्को एनालिसिस टेस्ट इसलिए ताकि नार्को टेस्ट के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब और बाद के जवाब को मिलाया जा सके। अधिकारियों के मुताबिक गुरुवार के नार्को टेस्ट के बाद आफताब को पूरी तरह से ठीक पाया गया था।

दोनों बारी एक ही जैसे थे जवाब

दोनों बारी एक ही जैसे थे जवाब

फोरेंसिक लैब से चार सदस्यीय टीम, जांच अधिकारी के साथ,पोस्ट नार्को एनालिसिस टेस्ट को पूरा करने के लिए लगभग 11.30 बजे जेल पहुंची। एक अधिकारी ने कहा कि जेल नंबर 4 में दोपहर 3 बजे तक एनालिसिस चलता रहा। सूत्र ने कहा, "पोस्ट नार्को एनालिसिस के दौरान आफताब से वही सवाल पूछे गए जो नार्को टेस्ट के दौरान पूछे गए थे। हैरानी की बात ये है कि आफताब ने पोस्ट नार्को एनालिसिस में भी सेम टू सेम वही जवाब दोहराए, जो नार्को टेस्ट के दौरान दिए। इतना ही आफताब के पूछताछ और सभी परीक्षणों के दौरान उनके जवाब समान थे।

इसलिए पुलिस को जवाब रिहर्सल करने का है शक

इसलिए पुलिस को जवाब रिहर्सल करने का है शक

इसलिए पुलिस को शक है कि आफताब हर बारी जवाब को रिहर्सल करके देता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही पुलिस की जांच प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। पुलिस अब बरामद हड्डियों की फोरेंसिक रिपोर्ट और छतरपुर पहाड़ी में आफताब के किराए के अपार्टमेंट के बाथरूम और रसोई से एकत्र की गई वस्तुओं की फोरेंसिक रिपोर्ट के इंतजार में है। इसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। उन्होंने कहा, "एक टीम श्रद्धा के शरीर के बाकी हिस्सों और उसकी खोपड़ी को बरामद करने पर काम करेगी। एक अलग टीम आफताब के जवाबों का एनालिसिस करेगी।"

कब तक सबमिट होगी फाइनल नार्को रिपोर्ट

कब तक सबमिट होगी फाइनल नार्को रिपोर्ट

फोरेंसिक अधिकारियों को नार्को-एनालिसिस टेस्ट की पूरी रिपोर्ट सबमिट के लिए तीन-चार दिन लग जाएंगे। पुलिस को आने वाले हफ्ते में श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है। फिलहाल आफताब जेल नंबर 4 में बैरक 15 में दो अन्य कैदियों के सात बंद है। ये दो अन्य कैदी चोरी की सजा काट रहे हैं।

नार्को टेस्ट में आफताब ने क्या-क्या बताया?

नार्को टेस्ट में आफताब ने क्या-क्या बताया?

आफताब ने पुलिस को बताया कि चूंकि वह दिल्ली में नया था, इसलिए उसे ठीक-ठीक यह याद नहीं था कि उसने श्रद्धा के शरीर के अंगों को कहां फेंका था, लेकिन इतना याद है कि वह अपने घर के पास महरौली के जंगलों में उन्हें ठिकाने लगाने गया था। उसने कहा कि उसने अपना फोन समुद्र में फेंक दिया था। ये दोनों मुंबई से दिल्ली हाल ही में शिफ्ट हुए थे।

ये भी पढ़ें- 'श्रद्धा के साथ रिश्ता, कैसे की हत्या, 35 टुकड़े क्यों किए....', पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से पूछे गए 50 सवालये भी पढ़ें- 'श्रद्धा के साथ रिश्ता, कैसे की हत्या, 35 टुकड़े क्यों किए....', पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से पूछे गए 50 सवाल

Comments
English summary
Shraddha Walkar murder case Aaftab Poonawala Narco test police dought may have given rehearsed answers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X