क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सांसद बैन मामले पर बढ़ी BJP-शिवसेना में तनातनी, संजय राउत बोले, रविंद्र गायकवाड़ कोई आतंकी हैं क्या?

एयरलाइन्स का बैन झेल रहे शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के मुद्दे पर हंगामा जारी है। शिवसेना ने धमकी दी है कि अगर शिवसेना सांसद पर से बैन नहीं हटा तो एयर इंडिया की फ्लाइट मुंबई से नहीं उड़ने देंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया समेत दूसरे एयरलाइन्स के बैन पर हंगामा लगातार जारी है। इस मुद्दे पर लोकसभा में रविंद्र गायकवाड़ ने अपना पक्ष रखा। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि क्या रविंद्र गायकवाड़ कोई आतंकी हैं? आखिर उनका गुनाह क्या है? एयरलाइंस को बैन का हक किसने दिया? इस बीच बीजेपी-शिवसेना के बीच इस मामले में तल्खी बढ़ती जा रही है। खबर आ रही है कि अगर बैन नहीं हटा तो एनडीए की बैठक में नहीं जाएगी शिवसेना। शिवसेना की ओर से लगातार शिवसेना सांसद पर एयरलाइन्स का बैन हटाने की मांग की जा रही है। हालांकि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है।

शिवसेना सांसद ने चप्पल मारने की बात नहीं कबूली

सरकार की ओर से सहयोग नहीं मिलने पर शिवसेना सांसदों ने अशोक गजपति राजू से बदसलूकी की खबरे आई हैं। हालांकि शिवसेना सांसद अनंत गीते की ओर से कहा गया है कि उनसे कोई बदसलूकी नहीं की गई है। शिवसेना की ओर से धमकी दी गई है कि अगर जल्द ही शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ से एयरलाइन्स का बैन नहीं हटा तो मुंबई से एक भी एयर इंडिया की फ्लाइट उड़ने नहीं देंगे।

शिवसेना सांसद के मामले में बैठक

शिवसेना सांसद के मामले में बैठक

शिवसेना सांसद के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के साथ बैठक हुई। इसमें गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि सभी के लिए कानून समान है। शिवसेना की ओर से कहा गया है कि अगर जल्द ही शिवसेना सांसद पर से एयरलाइन्स का बैन नहीं हटा तो मुंबई से एयर इंडिया की एक भी फ्लाइट उड़ने नहीं दी जाएगी।

अपने सांसद के समर्थन में खुल कर आई शिवसेना

अपने सांसद के समर्थन में खुल कर आई शिवसेना

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के बैन मामले पर घमासान बढ़ता जा रहा है। शिवसेना ने अपने सांसद साथ देते हुए कहा है कि अगर जल्दी उनके सांसद पर से एयरलाइन्स का बैन नहीं हटा तो पार्टी एनडीए के बैठक में नहीं जाएगी। इतना ही नहीं पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर एयर इंडिया समेत दूसरी एयरलाइंस जल्द ही सांसद पर लगे बैन को नहीं हटाते हैं तो मुंबई से एक भी एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ने नहीं दिया जाएगा। शिवसेना की ओर से संजय राउत ने कहा कि रविंद्र गायकवाड़ का गुनाह क्या है? क्या रविंद्र गायकवाड़ कोई आतंकी हैं? उन्होंने कहा कि हमारे सांसद का अपमान किया गया।

संजय राउत बोले, एयर इंडिया सबसे बड़ा गुनहगार

संजय राउत बोले, एयर इंडिया सबसे बड़ा गुनहगार

संजय राउत ने कहा कि सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि आखिर पूरा घटनाक्रम क्या था फिर उन पर बैन क्यों लगाया गया है? आखिर विमान कंपनियों को बैन का हक कैसे मिल गया? संजय राउत ने कहा कि एयर इंडिया ही सबसे बड़ा गुनहगार है। उन्होंने इस मामले के जल्द निपटारे की बात कही। अगर ऐसा नहीं हुआ तो शिवसेना एनडीए की होने वाली बैठक में नहीं जाने की धमकी दी है। संजय राउत ने कहा कि इस पूरे मामले में साजिश रची गई है। किसकी शह पर ये पूरी साजिश रची गई है इसका भी जल्द पर्दाफाश किया जाएगा।

लोकसभा में शिवसेना सांसद ने रखा अपना पक्ष

लोकसभा में शिवसेना सांसद ने रखा अपना पक्ष

शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ के एयर इंडिया समेत दूसरे एयरलाइन्स के बैन करने का मुद्दा लोकसभा में उठाया गया। खुद शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने लोकसभा में अपना पक्ष रखा। एयरलाइन्स ने कैसा दुर्व्यवहार किया ये सबके सामने है। गायकवाड़ ने कहा कि मेरा क्या गुनाह है? बिना जांच के मीडिया ट्रायल चल रहा है। शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने कहा कि जनता के प्रतिनिधि के साथ बुरा बर्ताव किया गया। एयर इंडिया के अधिकारी ने मुझे धक्का दिया।

'अधिकारी ने मुझे धक्का मारा, फिर मैंने उसे धक्का दिया'

'अधिकारी ने मुझे धक्का मारा, फिर मैंने उसे धक्का दिया'

शिवसेना सांसद ने कहा कि एयर इंडिया कर्मचारी से जब मैंने पूछा कि आखिर तुम कौन हो तो उन्होंने कहा कि मैं एयर इंडिया का बाप हूं। फिर उन्होंने मुझसे पूछा कि आखिर तुम कौन हो। मैंने कहा कि मैं एमपी हूं। इस पर एयर इंडिया कर्मचारी ने कहा कि एमपी हो तो क्या हुआ, नरेंद्र मोदी हो क्या? शिवसेना सांसद ने कहा कि एयर इंडिया अधिकारी ने मेरे साथ अभद्रता की। अधिकारी ने मुझे धक्का मारा तो मैंने उसे धक्का मारा। मुझे पहले धक्का मारा गया, उसके बाद मैंने धक्का मारा। हालांकि लोकसभा में उन्होंने चप्पल मारने की बात कबूल नहीं की।

रविंद्र गायकवाड़ ने पूछा- मेरी गलती क्या है?

रविंद्र गायकवाड़ ने पूछा- मेरी गलती क्या है?

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का संबोधित करते हुए शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने सदन में कहा कि आखिर मेरी गलती क्या है? शिवसेना सांसद ने पूछा कि आखिर दिल्ली पुलिस ने मेरे ऊपर हत्या की साजिश का केस दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज की गई है। शिवसेना सांसद ने गृहमंत्री से पूछा है कि आखिर किस नियम के तहत मेरे खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया गया है। फिलहाल गृहमंत्री राजनाथ सिंह से इस मुद्दे पर शिवसेना सांसद ने अपना विरोध जताया।

शिवसेना सांसद के मामले में सदन में हंगामा

शिवसेना सांसद के मामले में सदन में हंगामा

शिवसेना सांसद ने आखिर में कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में अगर सदन में किसी को दुख पहुंचा तो उसके लिए माफी मांगता हूं, लेकिन एयर इंडिया से कोई माफी मांगने को वो तैयार नहीं हुए। दूसरी ओर एयर इंडिया ने जिस तरह से शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ को बैन किया है, उसको वापस लेने की मांग भी शिवसेना की ओर से की गई। शिवसेना सांसद अनंत गीते ने इस मुद्दे पर सरकार से पक्ष रखने और शिवसेना सांसद पर एयरलाइन्स के बैन को वापस लेने की मांग की गई। वहीं इस पूरे विवाद पर नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं होगा।

<strong>इसे भी पढ़ें:- नरेश अग्रवाल ने जेटली को बताया हनुमान, कहा- किया जाए संविधान संशोधन</strong>इसे भी पढ़ें:- नरेश अग्रवाल ने जेटली को बताया हनुमान, कहा- किया जाए संविधान संशोधन

Comments
English summary
Shiv Sena MP Ravindra Gaikwad speaking in Lok Sabha on airlines ban.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X