क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुम्मे के बदले यूपी-बिहार देने वाली शिल्पा शेट्टी को कोर्ट में देना होगा हिसाब

By मुकुंद सिंह
Google Oneindia News

पटना( मुकुंद सिंह)। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को झारखंड कोर्ट के द्वारा 'चुम्मा चुम्मी' के हिसाब लेने के लिए बेसब्री से खोजा जा रहा है। शिल्पा शेट्टी अब तक कोर्ट नहीं नहीं पहुंच सकी है।

बाबा रामदेव और ग्लैमरस शिल्पा ने साथ-साथ किया योगा, लोगों ने उड़ाया मजाक

जिसको लेकर झारखंड कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा है कि अगर आगामी 30 जून को शिल्पा शेट्टी अगर कोर्ट में हाजिर नहीं होती है तो उनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी कर दिया जाएगा।

फिल्म छोटे सरकार का अश्लील गीत

आपको बताते चलें की फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और अभिनेता गोविंदा के द्वारा एक फिल्म छोटे सरकार के एक गाने में चुम्मा के बदले यूपी और बिहार ले ले ली की बात कही गई थी। जिसके विरुद्ध अधिवक्ता मोहिनी मोहन तिवारी द्वारा न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी थी।

गायक उदित नारायण, गायिका अलका याग्निक

जिसमें शिल्पा शेट्टी के साथ साथ गायक उदित नारायण, गायिका अलका याग्निक व फिल्म निदेशक आनंद मल्लिक, विमल कुमार तथा एक अन्य लोग को शामिल किया गया था।

IPL Fixing: अगर कुंद्रा पर बैन तो शिल्पा को क्यों छोड़ दिया?

जिसके बाद वर्ष 2001 में कोर्ट में अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के द्वारा एक मुबंई के एडवोकेट को अपने केस में पैरवी करने के लिए भेजा गया था। वहीं इन दोनों अभिनेताओं का केस लग रहे एडवोकेट में माननीय न्यायालय को एक आवेदन देते हुए यह मांग की थी कि इन दोनों मुवक्किलों के जगह उन्हें पेशी की अनुमति दी जाए पर न्यायालय के द्वारा उन्हें यह अनुमति नहीं दी गई।

शॉल बेचते-बेचते सट्टा बाजार तक पहुंच गए शिल्पा शेट्टी के 'सट्टेबाज सनम' राज कुंद्राशॉल बेचते-बेचते सट्टा बाजार तक पहुंच गए शिल्पा शेट्टी के 'सट्टेबाज सनम' राज कुंद्रा

जिसके बाद इन दोनों अभिनेताओं के एडवोकेट ने माननीय न्यायालय से इस मामले को निरस्त करने की गुहार लगाई गई। लेकिन कोर्ट ने मुंबई से आए एडवोकेट की यह आवेदन को भी खारिज करते हुए कहा कि पहले वो निचली अदालत में हाजिर हो।

हर हाल में शिल्पा सहित इन लोगों को हाजिर होना है कोर्ट में

आपको बताते चलें कि अधिवक्ता मोहिनी मोहन तिवारी ने कहा कि 30जून को किसी भी हाल में शिल्पा शेट्टी के साथ साथ गायक उदित नारायण, गायिका अलका यागनिक एवं फिल्म निदेशक आनंद मल्लिक, विमल कुमार तथा एक अन्य को कोर्ट मे हाजिर होने का नोटिस निर्गत किया है।

अभिनेता गोविंदा को नोटिस नहीं

वही कोर्ट के द्वारा फिल्म अभिनेता गोविंदा को यह नोटिस नहीं जारी किया है। अगर यह लोग हाजिर नहीं होते हैं तो इनके खिलाफ कुर्की जब्ती का आदेश जारी हो जाएगा।

Comments
English summary
Shilpa Shetty Lands In Trouble Over Lyrics From 1996 Film 'Chote Sarkar'.A Jharkhand court has now decided to hear Shilpa Shetty's Chote Sarkar case on June 30 and decide whether a show cause notice will be issued or her property will be attached
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X