क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#RajivGandhi: जब अटल बिहारी ने कहा था-आज मैं राजीव गांधी की वजह से जिंदा हूं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांचवे चरण के मतदान से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर सियासत गर्मा गई है, वजह है पीएम मोदी का बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि राजीव गांधी मिस्टर क्लीन की इमेज के साथ राजनीति में आए थे, लेकिन भ्रष्टाचारी नंबर वन के तौर पर उनका जीवनकाल समाप्त हुआ, जिसके बाद सियासी बवाल मच गया है, कांग्रेस की ओर से मोदी की इस बात के लिए काफी आलोचना की जा रही है, केवल कांग्रेस ही नहीं बल्कि आप पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर पीएम मोदी की कड़ी निंदा की गई है।

राजीव गांधी को पीएम मोदी ने बताया भ्रष्टाचारी, सियासत गर्म

राजीव गांधी को पीएम मोदी ने बताया भ्रष्टाचारी, सियासत गर्म

राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पी चिदंबरम और शीला दीक्षित ने इस बात के लिए पीएम मोदी की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि देश के पीएम की असलियत सामने आ गई है, उन्होंने एक शहादत का मजाक उड़ाया है, फिलहाल इस मुद्दे पर कांग्रेसी गुस्से से उबल रहे हैं तो वहीं भाजपा की ओर से कहा गया है कि सच, कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रहा।

यह पढे़ं: PM मोदी ने 'Fani' को लेकर ममता को किया था दो बार फोन, CM ने नहीं दिया जवाब यह पढे़ं: PM मोदी ने 'Fani' को लेकर ममता को किया था दो बार फोन, CM ने नहीं दिया जवाब

अटल बिहारी बाजपेयी-मैं राजीव गांधी के कारण जिंदा हूं

अटल बिहारी बाजपेयी-मैं राजीव गांधी के कारण जिंदा हूं

लेकिन इसी बीच देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की वो बात याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह आज जिंदा हैं तो सिर्फ राजीव गांधी की वजह से, दरअसल 1991 में पत्रकार करण थापर से बातचीत में राजीव गांधी और अपने संबंधों की चर्चा करते हुए वाजपेयी ने बताया था किराजीव गांधी की असमय मौत मेरे लिए व्‍यक्तिगत क्षति थी, राजीव जी , ने कभी भी राजनीतिक मतभेदों को आपसी संबंधों पर हावी नहीं होने दिया, मैंने अपनी बीमारी की बात ज्‍यादातर लोगों को नहीं बताई थी लेकिन राजीव गांधी को किसी तरह से इस बारे में पता चल गया तो उन्होंने मेरी मदद की थी।

'राजीव की वजह से हुआ था किडनी का इलाज'

'राजीव की वजह से हुआ था किडनी का इलाज'

अटल बिहारी ने बताया था कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तो उन्हें कहीं से पता चला कि मुझे किडनी की बीमारी है जिसका इलाज विदेश में होगा तब राजीव ने मुझे दफ्तर बुलाया और कहा कि वो मुझे संयुक्त राष्ट्र जा रहे भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि मैं इस मौके का इस्तेमाल जरूरी इलाज के लिए करूंगा। मैं न्यूयॉर्क गया और अपना इलाज करवाया और आज जो ये मैं तुम्हारे सामने बैठा हूं, उनकी ही बदौलत बैठा हूं, स्वस्थ होने के बाद अटल ने राजीव को एक पोस्टकार्ड भेजकर उनको शुक्रिया भी कहा था।

'भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में राजीव का जीवनकाल समाप्त हुआ'

'भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में राजीव का जीवनकाल समाप्त हुआ'

गौरतलब है कि शनिवार को पीएम मोदी ने कहा था, 'आपके (राहुल गांधी) पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया। नामदार यह अहंकार आपको खा जाएगा। यह देश गलतियां माफ करता है, मगर धोखेबाजी को कभी माफ नहीं करता।'

यहां पढे़ं: लोकसभा चुनावा का विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Narendra Modi says Rajiv Gandhi's life ended as corrupt no 1, here is Atal Bihari Vajpayee story, when Rajiv Gandhi saved his life.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X