क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Shailza Murder Case: हत्या में इस्तेमाल चाकू मेरठ से बरामद, जली हुई टी-शर्ट भी मिली

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास 23 जून को दिनदहाड़े सड़क पर एक महिला की कार से रौंदी हुई लाश मिली। ये लाश मेजर अमित द्विवेदी की बीवी शैलजा की थी। वहीं, इस खबर ने सबके होश तब उड़ा दिए जब एक और मेजर निखिल हांडा पर शैलजा की निर्मम हत्या करने का आरोप लगा। आरोप है कि हांडा ने स्विस नाइफ से शैलजा का गला काट दिया था। इसके बाद हांडा ने कैंट मेट्रो स्टेशन के पास सुनसान रोड पर झटके से शैलजा को बाहर फेंक दिया, जिसके बाद शक के आधार पर मेजर हांडा को पुलिस ने मेरठ से गिरफ्तार किया था। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने कुछ अहम सुराग मिलने का दावा भी किया है।

जले हुए टी-शर्ट के अवशेष और एक चाकू बरामद

जले हुए टी-शर्ट के अवशेष और एक चाकू बरामद

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के हत्या के मामले में मेजर हांडा की गिरफ्तारी के चार दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने दावा दिया किया है कि मेरठ के पास एक सड़क के किनारे जंगल से जले हुए टी-शर्ट के अवशेष और एक चाकू बरामद किया गया है जो संभवत: गला काटने के लिए इस्तेमाल किया गया होगा। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक टीम आरोपी मेजर निखिल राय हांडा को मेरठ ले गई थी और वहां हाईवे के पास काफी देर तक छानबीन की जहां कथित तौर पर शैलजा द्विवेदी की हत्या के बाद आरोपी मेजर घूम रहा था।

हांडा मेरठ छावनी में जाकर छुप गया था

हांडा मेरठ छावनी में जाकर छुप गया था

पुलिस के मुताबिक, शैलेजा की हत्या करने के बाद, हांडा मेरठ छावनी में जाकर छुप गया था और वहां पहुंचने से पहले, उसने चाकू फेंक दिया फिर अपने कपड़े भी बदल दिए थे। उसी जगह मेजर हांडा ने अपनी टी-शर्ट भी जला डाली थी जो वारदात के दौरान पहनी थी। पुलिस ने कहा था कि मेजर को उसकी कार के साथ दौराला टोल पर सीसीटीवी में भी देखा गया। पुलिस ने बताया कि यह काफी बड़ा चाकू है, जिसे अक्सर रसोई में इस्तेमाल किया जाता है। चाकू पर बारिश के कारण खून के साथ धूल भी जम गई थी। टी-शर्ट के अवशेष और बरामद किया गया चाकू फोरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, इसके बाद काफी हद तक केस साफ हो जाएगा। जबकि शैलेजा का छाता और पर्स अभी भी गायब है जिसकी तलाश जारी है। शुक्रवार को मेजर की 4 दिनों की पुलिस रिमांड खत्म हो रही है। सूत्रों का कहना है कि सभी साक्ष्य लगभग बरामद किए जा चुके हैं।

 हांडा सीसीटीवी में कैद हुआ था

हांडा सीसीटीवी में कैद हुआ था

बता दें कि मेजर मेरठ भागने के दौरान का टोल प्लाजा पर रुकने और बिल चुकाने के दौरान मेजर हांडा सीसीटीवी में कैद हो गया था। यहां भी उसने यू टर्न लेकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की थी। हांडा की गतिविधियों के हर सबूत पुलिस के हाथ एक-एक कर लगते जा रहे हैं। गुरुवार को पुलिस मेजर हांडा को लेकर मेरठ गई थी जहां हांडा मेरठ के आर्मी मेस में कमरे में जाकर छुप गया था।

Comments
English summary
Shailza murder case: Delhi Police claim Knife, ashes of T-shirt recovered from meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X