क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अगर आप शाहरुख को अपनी शादी में डांस करने के लिए बुलाना चाहते हैं तो खुद SRK ने बताया क्या करना होगा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 20 जून। हर किसी को फेमस होना पसंद है, लोग फिल्म, सिनेमा, खेल और अन्य क्षेत्रों में बड़ा नाम करना चाहते हैं। लोगों को यह लगता है कि बड़ा नाम करने के बाद सुर्खियों में रहने के बाद जिंदगी काफी बदल जाती है। इसमे कोई शक नहीं है कि प्रसिद्ध होने के बाद जीवन बदल जाता है लेकिन हर अच्छी चीज कुछ चुनौतियां भी साथ लेकर आती है। फेम मिलने के बाद आपके जीवन में प्राइवेसी तकरीबन खत्म हो जाती है, आप खुलकर आम लोगों के बीच घूम नहीं सकते हैं, हर जगह लोग आपको जानते हैं। कुछ इसी तरह की चुनौतियों के बारे में बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान ने अपने अनुभव को एक इंटरव्यू में साझा किया था।

इसे भी पढ़ें- Father'sDay: 'बेस्ट मैन मेरे पापा...', आयुष्मान से लेकर करीना कपूर तक ने बताई पिता की अहमियतइसे भी पढ़ें- Father'sDay: 'बेस्ट मैन मेरे पापा...', आयुष्मान से लेकर करीना कपूर तक ने बताई पिता की अहमियत

कोशिश करता हूं कि मेरे पास दिन में 89 घंटे हो

कोशिश करता हूं कि मेरे पास दिन में 89 घंटे हो

शाहरुख खान ने इंटरव्यू में अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक सुबह आप उठते हैं और पाते हैं कि आपका पूरी तरह से खत्म नहीं हो गए हैं और शरीर का कुछ हिस्सा अभी बाकी रह गया है। शाहरुख कहते हैं कि आप शादी कर सकते हैं, शादी करना आसान होता है, लेकिन शादी में बने रहना मुश्किल होता है। बच्चे पैदा करना आसान होता है, लेकिन उन्हें बड़ा करना काफी मुश्किल होता है। शाहरुख कहते हैं कि वह कोशिश करते हैं कि उनके पास दिन में 89 घंटे हो, हर कोई आपके साथ होना चाहता है और लोग आपको इसके लिए पैसे देते हैं।

काम को ना नहीं कहना है

काम को ना नहीं कहना है

दिवंगत सरोज खान को याद करते हुए शाहरुख खान ने कहा कि वह जवन की सीख देती थीं और कहती थीं कि काम जब मिले तो ना नहीं कहना, क्योंकि जब नहीं मिलता है तो बहुत दुख होता है। आप जानते हैं कि जब सरोज खान जैसी हस्ती आपसे यह कहती है तो इसके बहुत मायने होते हैं। शाहरुख ने बताया कि सरोज ने मुझसे कहा था कि उनके जीवन में एक ऐसा दौर भी गुजरा था जब वह काम पाने के लिए काफी संघर्ष कर रही थीं, काम मिलने के बाद शीर्ष पर पहुंचना, इसके बाद टॉप पर नहीं होना और फिर से वहां पहुंचा काफी मुश्किल होता है।

मैं कहीं भी डांस, एक्टिंग कर सकता हूं

मैं कहीं भी डांस, एक्टिंग कर सकता हूं

शाहरुख खान ने कहा कि सुपरस्टार बनना आसान है। लेकिन आपको इस मुकाम पर बने रहना मुश्किल होता है, आपको हर किसी को समय देना मुश्किल होता है। शाहरुख ने कहा कि मुझे भी अच्छा लगता कि कोई हीरो मेरे बेटे के जन्मदिन पर आए डांस करे, मेरी फिल्म को कोई हीरो प्रमोट करे, लेकिन मैं खुद हीरो हूं तो मैं खुद ही ये सब करता हूं। शाहरुख कहते हैं कि मैं फिल्में फ्री में भी कर सकता हूं लेकिन इसके अलावा किसी की शादी, बर्थडे में जाने के लिए मैं काफी पैसे लेता हूं, मैं बहुत ज्यादा महंगा हूं। मुझे कुछ भी करने में शर्म नहीं है, मैं कहीं भी डांस कर सकता हूं, एक्टिंग कर सकता हूं। मैं ये पैसे लेता हूं तो मैं इससे अपनी फिल्म बनाता हूं, लोगों से उधार नहीं लेना होता है।

मैं बहुत महंगा हूं

मैं बहुत महंगा हूं

शाहरुख से जब पूछा गया कि जब आपके पास पहुत ही अमीर लोग किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कहते हैं, उनके पास इतने पैसे होते हैं तो आप कैसे उन्हें डील करते हैं तो शाहरुख कहते हैं कि मैं बहुत महंगा हूं, मैं लोगों के फोन सीधा नहीं उठाता, मैसेज का जवाब नहीं देता हूं, इसके लिए मेरे पास अच्छे मैनेजर हैं। अगर कोई अनजान आदमी मुझे पैसे देकर शादी में डांस करने के लिए कहता है तो मैं जरूर करता हूं, शादी खुशी का मौका होता है, मुझे अच्छा लगता है। लेकिन मेरी फीस इतनी ज्यादा है कि दुनिया में बहुत कम लोग मुझे अपने यहां कार्यक्रम में बुला सकते हैं।

जैसा आप सोचते हैं वैसा नहीं होता है शादी में

जैसा आप सोचते हैं वैसा नहीं होता है शादी में

शाहरुख कहते हैं कि बहुत से लोगों को लगता है कि मैं शादी में जाता हूं और मंडप में डांस करने लगता हूं ऐसा नहीं है, जब मैं किसी की शादी में परफॉर्म करने के लिए जाता हूं तो वहां बहुत बड़ा स्टेज बनता है, हजारो लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है, मेरे साथ 100 डांसर होते हैं, पूरा क्रू होता है और यही वजह है कि मेरी परफॉर्में महंगी हो जाती है, जिसकी वजह से हर कोई मुझे वहन नहीं कर सकता है। लेकिन जब मैं किसी दोस्त और जानने वाले के यहां शादी या कार्यक्रम में जाता हूं तो उसके मैं पैसे नहीं लेता हूं, वो दोस्ती में होता है।

मैं किसी का इंतजार नहीं करता

मैं किसी का इंतजार नहीं करता

मैं जब किसी कार्यक्रम में परफॉर्म करता हूं तो मेरे साथ सैकड़ों लोगों की टीम होती है जो तीन दिन तक रिहर्सल करती है, फाइस स्टार होटल में रुकती है, ऐसे में यह काफी महंगा होता है। मैं जब शादी में परफॉर्म करता हूं तो यह शादी के वेन्यू पर नहीं होता है यह शादी की जगह से किसी दूसरे वेन्यू पर होता है जहां पर शादी में आए सभी मेहमान आते हैं। शाहरुख ने बताया कि वेन्यू पर तय समय में मेरी परफॉर्मेंस शुरू होती है और तय समय के बाद किसी को आने की अनुमति नहीं होती है। मैं सिर्फ दूल्हा और दूल्हन के लिए इंतजार करता हूं क्योंकि उन्हें तैयार होना होता है काफी व्यस्त होते हैं वो, लेकिन एक बार दूल्हा-दूल्हन आ जाते हैं तो फिर परफॉर्मेंस शुरू हो जाता है और किसी को भी आने की अनुमति नहीं होती है। लोगों को ऐसा लगता है कि मैं शादी में परफॉर्म करता हूं तो लोग खाना खा रहे होते हैं, रस्में चल रही हैं और मैं डांस कर रहा हूं तो ऐसा नहीं है, हॉल में किसी को भी खाने-पीने की इजाजत नहीं होती है, यह स्टेज होता है।

Comments
English summary
Shahrukh Khan reveals why he is very costly to perform in marriage what you need to know to invite.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X