क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब की अर्जेंटीना पर जीत से चौंकिए मत, पहले भी हुए हैं ज़बरदस्त उलटफेर

फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में मंगलवार को जो हुआ, वो कई मायनों में ऐतिहासिक है. लेकिन फ़ुटबॉल में ऐसी चौंकाने वाली जीतें पहले भी हुई हैं.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
Saudi Arabia celebrate
Getty Images
Saudi Arabia celebrate

क़तर में चल रहे वर्ल्ड कप में सऊदी अरब ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के इतिहास में एक बड़ा उलटफेर करते हुए, दो बार की वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है.

दुनिया में 51वीं रैंक की सऊदी टीम तो पहले ही हाफ़ मैच हार जाती, अगर अर्जेंटीना के उन तीन गोल्स को ऑफ़ साइड क़रार नहीं दिया जाता.

लेकिन सऊदी खिलाड़ियों ने हाफ़ टाइम के बाद के 10 मिनट में दो गोल दागकर फ़ुटबॉल इतिहास में एक अभूतपूर्व जीत हासिल की.

ऐसे ही मैच विश्व कप को स्पेशल बनाते हैं. लेकिन ये मैच वर्ल्ड कप के इतिहास में अन्य चौंकाने वाले नतीजों के सामने कहाँ ठहरता है?

बीबीसी प्रेज़ेंटर गेरी लिनेकर, एलन शियरर और मिका रिचर्ड ने ऐसे ही 10 मैचों के बारे में चर्चा की.

2002: दक्षिण कोरिया 2, इटली 1

साल 2002 का वर्ल्ड कप दक्षिण कोरिया के लिए ख़ूबसूरत सपने की तरह था. टीम एक के बाद एक मैच जीतती हुई सेमीफ़ाइनल तक पहुँच गई थी.

इसी क्रम में कोरियाई टीम ने नॉकआउट स्टेज में इटली को 2-1 से हराकर सनसनी फैला दी थी.

ये बिडंबना ही है कि कोरिया के आहन जंगवा इटली के क्लब पेरुजिया के लिए खेलते थे और बीते दो सीज़न में उन्हें क्लब के लिए एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं दिया गया था.

इसी खिलाड़ी ने इटली के ख़िलाफ़ एक्स्ट्रा टाइम में गोल्डन गोल दाग कर दक्षिण कोरिया को अंतिम आठ में पहुँचा दिया था.

उनके इस गोल ने गियानलुइगी बुफ़ॉन, पाओलो माल्डिनी और अलेसांद्रो डे पियरो जैसे सुपरस्टार वाली टीम को धूल चटा दी.

दक्षिण कोरिया बनाम इटली, 2002 वर्ल्ड कप
Getty Images
दक्षिण कोरिया बनाम इटली, 2002 वर्ल्ड कप

इग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर और बीबीसी के कंमेंटेटर गेरी लिनेकर इस मैच के बारे में कहते हैं, "बिल्कुल हैरान करने वाली गेम थी वो. दक्षिण कोरिया काफ़ी अच्छी टीम लग रही थी. लेकिन घरेलू दर्शकों का टीम को समर्थन भी अहम था. टीम चाहे कितनी भी मज़बूत क्यों न हो लेकिन फ़ुटबॉल में हमेशा एक अनजाना ख़तरा होता है."

मिका रिचर्ड्स भी मानते हैं कि वो एक शानदार जीत थी, हालाँकि दक्षिण कोरिया की टीम इतनी कमज़ोर भी न थी.

फ़ीफ़ा विश्व कप: सऊदी अरब ने कैसे अर्जेंटीना को इटली का रिकॉर्ड तोड़ने से रोका

2014: नीदरलैंड्स 5, स्पेन 1

साल 2014 के वर्ल्ड कप की ओपनिंग गेम को स्पेन कभी नहीं भूल पाएगा.

ब्राज़ील में हुए इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने डिफ़ेडिंग चैंपियन को 5-1 से रौंद दिया था. ये किसी भी डिफ़ेंडिंग चैम्पियन की सबसे बड़े अंतर से हार थी.

डच टीम ने एक बड़े अंतर से मैच जीतकर पिछले यानी 2010 के वर्ल्ड कप में स्पेन के हाथों का हार बदला लिया था.

अर्जेन रोबेन
Getty Images
अर्जेन रोबेन

एलन शियरर कहते हैं कि स्पेन के लिए वो वर्ल्ड कप अच्छा नहीं रहा था और डिफ़ेंडिंग चैम्पियन अगला मैच भी हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. लिनेकर बताते हैं कि उस दिन नीदरलैंड्स हर लिहाज़ से स्पेन से बेहतर टीम थी.

लिनेकर ने कहा, "हम तो यही सोच रहे थे कि आख़िर नीदरलैंड्स को हो क्या गया है?"

क़तर: हया कार्ड क्या है, सऊदी अरब ने इस कार्ड को लेकर क्या किया फ़ैसला

1974: पूर्वी जर्मनी1, पश्चिमी जर्मनी 0

पश्चिमी जर्मनी की एक ऐसी टीम जिसमें फ़्रांज़ बेकेनबाउर हों और गर्ड मुलर हों, उसे क्या कोई छोटी टीम मात दे सकती है?

काग़ज़ों पर टीम देखकर ऐसा तो बिल्कुल नहीं लगता.

1974 के विश्व कप के मैच से पहले भी अधिकतर लोग यही सोच रहे थे.

यूरोपियन चैम्पियन और वर्ल्ड कप का मेज़बान होने के नाते पश्चिमी जर्मनी इस मैच में फ़ेवरेट के तौर पर उतरा था.

लेकिन पूर्वी जर्मनी के जुर्गेन स्पारवाज़र का मैच के आख़िरी लम्हों में गोल इतिहास रच गया.

ये अलग बात है कि इस हार के बावजूद बेकेनबाउर की टीम ने फ़ाइनल में जीत हासिल कर वर्ल्ड कप का ख़िताब जीत लिया था.

पूर्वी जर्मनी बनाम पश्चिमी जर्मनी
Getty Images
पूर्वी जर्मनी बनाम पश्चिमी जर्मनी

गेरी लिनेकर भी इसी को रेखांकित करते हैं, "उस ज़माने में पश्चिमी जर्मनी की तूती बोलती थी. ये हार इसलिए ख़ास है क्योंकि अंत में पश्चिमी जर्मनी ने ही ये ख़िताब अपने नाम किया था."

ईरान के फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान न गाकर क्या बड़ी दुश्मनी मोल ले ली है?

2002: सेनेगल 1, फ़्रांस 0

एक और वर्ल्ड कप और एक और पहला मुक़ाबला. और डिफ़ेडिंग चैंपियन की एक और हार.

सेनेगल के पापा बूबा डियोप का गोल अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रही टीम को जीत दिलवाने के लिए काफ़ी था.

सुपरस्टार से भरी फ़्रांस की टीम का सारा गुरूर इस गोल चकनाचूर कर दिया था.

उधर सेनेगल को इस जीत इतनी प्रेरणा मिली कि वो टीम क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँची.

उधर इस हार के बाद फ़्रांस की टीम इतनी हतोत्साहित हो गई कि वो अपने ग्रुप में सबसे नीचे रही.

'फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप केवल क़तर ही नहीं, पूरे अरब जगत और मुसलमानों के लिए ख़ास है'

पेट्रिक विएरा
Getty Images
पेट्रिक विएरा

1978, स्कॉटलैंड 3, नीदरलैंड्स 2

कई जानकार 1978 में स्कॉटलैंड के आर्ची गेमिल के नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच जिताऊ गोल को वर्ल्ड कप के कुछ बेहरतीन गोलों में शामिल करते हैं.

मैच में स्कॉटलैंड 2-0 से आगे चल रहा था और मैच में सिर्फ़ 20 मिनट का खेल बचा था.

गेमिल तीन डच डिफ़ेंडर्स को छकाते हुए आगे बढ़े. गोलकीपर उनकी तरफ़ लपका लेकिन गेमिल धीरे से गेंद जान योंगब्लेड को सिर के ऊपर से उछाली और गोल पोस्ट में डाल दी.

इस ख़बूसूरत गोल की चर्चा आज भी होती है.

नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ स्कॉटलैंड का गोल
Getty Images
नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ स्कॉटलैंड का गोल

एलन शियरर कहते हैं कि उन्हें वो गोल अच्छे से याद है.

उन्होंने बताया, "मैदान की राइट साइड से गिमेल आए, डिफ़ेडर्स को चकमा देते हुए आगे बढ़े और इतिहास रच दिया. स्कॉटलैंड की उस टीम में ठीक-ठाक खिलाड़ी थे."

इस मैच में हार के बाद भी नीदरलैंड्स की टीम फ़ाइनल तक पहुँची थी.

'नशे' में फ़ुटबॉल टीम 'डूब' गई

2010: स्पेन 0, स्विटज़रलैंड 1

साल 2010 के वर्ल्ड कप में स्पेन फ़ेवरेट था. ये टीम यूरोपियन चैम्पियन थी.

लेकिन दक्षिण अफ़्रीका में हुए इस वर्ल्ड कप में स्पेन की शुरुआत एक बुरे सपने की तरह हुई.

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व मिडफ़ील्डर गेसलन फ़र्नाडिंस ने स्पेन को धूल चटा दी.

गरिंचा: फ़ुटबॉल का सुपरस्टार जिसने शराब में डूबने से पहले पेले की चमक फीकी कर दी थी

कार्लोस पुयोल
Getty Images
कार्लोस पुयोल

1950: अमेरिका 1, इंग्लैंड 0

इस वर्ल्ड कप में अमेरिकी टीम में एकाध ही प्रोफ़ेशनल खिलाड़ी थे. अधिकतर के लिए फ़ुटबॉल खेलना मुख्य पेशा नहीं था.

उधर इंग्लैंड एक मज़बूत टीम थी, जिसे कुछ जानकार वर्ल्ड कप की फ़ेवरेट टीम मान रहे थे.

उम्मीद थी कि इंग्लैंड अपने इस मैच को आसानी से जीत लेगा.

लेकिन हेटी में पैदा हुए अमेरिकी फ़टबॉलर जो गेत्जेंस का इरादा कुछ और ही था.

ब्रूकलीन के एक रेस्तरां में बर्तन मांजने वाले जो ने मैच का एकमात्र गोल करके इंग्लैंड को हरा दिया.

इंग्लैंड बनाम अमेरिका, 1950
Getty Images
इंग्लैंड बनाम अमेरिका, 1950

गैरी लिनेकर भी मानते हैं कि शायद ये वर्ल्ड कप में होने वाली सबसे बड़ी हार थी.

गैरी लिनेकर कहते हैं,"इंग्लैंड के पास बिली राइट, स्टेन मॉर्टेनसन और टॉम फ़िनी जैसे सुपरस्टार थे. इंग्लैंड के लिए ये एक बड़ी शर्मिंदगी थी."

एलन शियरर कहते हैं इस मैच में अमेरिकी के जीतने की संभावना 500 में से एक थी और सितारों से भरी टीम को हरा कर उसने बाज़ी मार ली.

लंदन कैसे बना रूसी अरबपतियों का अड्डा

1990: अर्जेंटीना 0, कैमरून 1

चार साल पहले डिएगो माराडोना के जादू ने अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप का ख़िताब दिलवाया था.

लेकिन इस साल मिलान के विख्यात सैन सीरो स्टेडियम में कैमरून ने माराडोना की टीम को हराकर सबको चौंका दिया.

कैमरून के फ़्रांस्वा ओमाम-बिइक के हेडर ने कैमरून को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी.

डिएगो माराडोना
Getty Images
डिएगो माराडोना

एलन शियरर इसे मिलान का करिश्मा बताते हैं.

गैरी लिनेकर कहते हैं कि कैमरून की टीम ज़बरदस्त थी, उन्होंने बहुत ही ख़ूबसूरत फ़ुटबॉल खेली.

फ़ीफ़ा विश्व कप: सऊदी अरब ने कैसे अर्जेंटीना को इटली का रिकॉर्ड तोड़ने से रोका

1982: स्पेन 0, उत्तरी आयरलैंड

इस वर्ल्ड कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में उत्तरी आयरलैंड की जीत की किसी को उम्मीद नहीं थी.

स्पेन मेज़बान देश था और एक मज़बूत टीम भी.

गैरी आर्मस्ट्रोंग ने दूसरे हाफ़ के शुरू में ही गोल करके उत्तरी आयरलैंड को विश्व कप में सबसे बड़ी जीत दे दी थी.

ये गोल इसलिए भी ख़ास था, क्योंकि दूसरे हाफ़ में उत्तरी आयरलैंड की टीम सिर्फ़ 10 खिलाड़ियों से खेल रही थी.

एलन शियरर मानते हैं कि उत्तरी आयरलैंड का स्पेन को हराना एक अद्भुत घटना था.

गेरी लिनेकर के मुताबिक़ गैरी आर्मस्ट्रांग के लिए ये गोल ज़िंदगी बदलने वाला लम्हा था.

लिनेकर कहते हैं, "इसके बाद वे स्पेन चले गए. वहाँ वे फ़ुटबॉल के एक्सपर्ट बन गए. अगर एक गोल आपका जीवन बदल सकता तो ये उसी की मिसाल थी."

क़तर वर्ल्ड कप फ़ुटबॉल 2022: कब और कहाँ खेले जाने हैं मुक़ाबले, देखिए पूरा शेड्यूल

1966: इटली 0, उत्तर कोरिया 1

इस वर्ल्ड कप में इटली काफ़ी मज़बूत टीम थी.

टीम को क्वार्टर फ़ाइनल में पहुँचने के लिए महज़ एक ड्रॉ करने की ज़रूरत थी.

उत्तर कोरिया के सामने ये कोई चुनौती वाला काम तो बिल्कुल नहीं था.

लेकिन पाक डू-इक के गोल ने इटली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया और उत्तर कोरिया अंतिम सोलह में जगह बनाने में सफल रहा.

उत्तर कोरिया
Getty Images
उत्तर कोरिया

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Saudi Arabia's victory over Argentina in the FIFA World Cup
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X