क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Sara Ali Khan Trolled : बप्पा की पूजा कर ट्रोल हुईं सारा, लोगों ने कहा-शर्म करो, मुस्लिम हो तुम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त बप्पा के रंग में रंगा हुआ है, क्या आम और क्या खास, हर कोई इस वक्त विघ्नहर्ता की पूजा में रमा है, इस उत्सव में फिल्मी सितारे भी शामिल हैं, कई बॉलीवुड सितारों के घर पर गणेश विराजे भी हैं जबकि कई कलाकारों ने गणपति की पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं लेकिन अभिनेत्री सारा अली खान गणपति बप्पा के साथ तस्वीर साझा करने पर ट्रोल हो गई हैं।

सारा ने शेयर की बप्पा संग तस्वीर...

दरअसल, सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर गणेश भगवान की प्रतिमा के साथ अपनी फोटो शेयर की, तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने कैप्शन में अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। उन्होंने लिखा- 'गणपति बप्पा मोरया !!! गणेश जी आप सभी की परेशानियों को दूर करें और आपके पूरे साल को खुशियों, सकारात्मकता और सफलता से भर दें।'

ट्रोल हुईं सारा अली खान

ट्रोल हुईं सारा अली खान

इस फोटो में वो ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दीं, उन्होंने लाल रंग का सलवार सूट पहन रखा था लेकिन लोगों को सारा का यह रूप पसंद नहीं आया और वो सारा के खिलाफ बयान बाजी करने लगे और देखते ही देखते सारा ट्रोल हो गईं।

लोगों ने लिखा-मुस्लिम हो आप और मुहर्रम का लिहाज करो

लोगों ने लिखा-मुस्लिम हो आप और मुहर्रम का लिहाज करो

ierumtahir नाम के एक यूजर ने सारा को मुहर्रम की याद दिलाते हुए लिखा- अल्ला माफ करे, मुस्लिम हो आप और मुहर्रम का लिहाज करो। तो किसी ने लिखा- लानत है तुम सब पर, मुस्लिम होकर ये सब करते हो, इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सारा अली खान की पोस्ट पर कमेंट किए हैं।

यह पढ़ें:ये हैं इमरजेंसी की चीफ ग्लैमर गर्ल 'रूखसाना सुल्ताना', जिन्हें देखते ही डर से कांप जाते थे लोगयह पढ़ें:ये हैं इमरजेंसी की चीफ ग्लैमर गर्ल 'रूखसाना सुल्ताना', जिन्हें देखते ही डर से कांप जाते थे लोग

अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं सारा

अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं सारा

आपको बता दें कि सारा अली खान, अभिनेत्री अमृता सिंह और अभिनेता सैफ अली खान की बेटी हैं, अमृता सिंह हिंदू-पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं सैफ अली खान मुस्लिम हैं, यहां तक कि अमृता सिंह की मां रूखसाना सुल्ताना भी एक मुस्लिम थीं, उन्होंने आर्मी ऑफिसर शविंदर सिंह से शादी की थी, उन्हीं दोनों की बेटी अमृता सिंह हैं, मालूम हो कि शविंदर सिंह, मशहूर लेखक खुशवंत सिंह के भतीजे थे।

अमृता ने अपनाया था इस्लाम

अमृता ने अपनाया था इस्लाम

साल 1991 में अमृता सिंह ने अपने से दस साल छोटे फिल्म स्टार सैफ अली खान से शादी की थी, जिसके लिए उन्हें इस्लाम को अपनाना पड़ा था, हालांकि साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया, इस शादी से अमृता को दो बच्चे सारा और इब्राहिम हैं, सारा भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुकी हैं।

यह पढ़ें: डीके शिवकुमार: संकट में कांग्रेस के 'संकटमोचक', कहलाते हैं रिजॉर्ट पॉलिटिक्स के जनकयह पढ़ें: डीके शिवकुमार: संकट में कांग्रेस के 'संकटमोचक', कहलाते हैं रिजॉर्ट पॉलिटिक्स के जनक

Comments
English summary
Sara Ali Khan, who has a Hindu mother Amrita Singh and Muslim father Saif Ali Khan, was attacked by fundamentalists after she went on to post a photo with the elephant God.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X