क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सलमान खान पहली बार नहीं पूरा कर पाए अपना कमिटमेंट, माफी मांगते हुए कहा- फैन्स को इंतजार नहीं करवा सकता

सलमान खान पहली बार नहीं पूरा कर पाए अपना कमिटमेंट, माफी मांगते हुए कहा- फैन्स को इंतजार नहीं करवा सकता

Google Oneindia News

मुंबई, 11 मई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' 13 मई 2021 को थ‍िएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म दोनों पर एक साथ रिलीज हो रही है। सलमान खान की इस फिल्म का इतंजार उनके फैन्स को काफी दिनों से साथ सलमान खान ने 13 मई को फिल्म रिलीज करने का फैसला कर 'ईद पर आने' का वादा भी निभाया है। 13 मई ईद है। सलमान खान ने फिल्म 'राधे' को ईद पर रिलीज करने का फैन्स से किया वादा तो निभाया लेकिन थ‍िएटर मालिकों को किया अपना कमिटमेंट पूरा नहीं कर पाए हैं। सलमान खान ने कहा है कि उनकी फिल्म 'राधे' की बॉक्स ऑफिस कमाई जीरो रहेगी, इसके लिए वो थ‍िएटर और सिनेमाघरों के मालिकों से माफी मांगते हैं। लेकिन अपने फैन्स को अब और ज्यादा इतंजार नहीं करवा सकते हैं। सलमान खान की फिल्म ZEE 5 पर आएगी। इसके अलावा उसी दिन कुछ सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो कोरोना काल में खुले हैं।

सलमान बोले- 'राधे' के लिए फैन्स को और इंतजार नहीं करवा सकता

सलमान बोले- 'राधे' के लिए फैन्स को और इंतजार नहीं करवा सकता

सोमवार (10 मई) की शाम सलमान खान ने जूम वीडियो कॉल पर पत्रकारों के साथ बात की। इस दौरान सलमान खान ने शुरुआत में कहा, 'थैंक गॉड फोर जूम कॉल्‍स, नहीं तो हम सबको कोरोना हो जाता।' सलमान खान ने कहा, ''मैं ZEE के समर्थन के बिना अपने फैन्स को 'ईद पर आने' का कमिटमेंट नहीं निभा सकता है। मेरे लिए इस साल इस तरह (ओटीटी) पर फिल्म को रिलीज करना महत्वपूर्ण था क्योंकि लोग महामारी के कारण पीड़ित हैं। कई लोगों की इनकम इस वक्त कम हो गई है। इसलिए अब, सिनेमाघरों में टिकटों पर बहुत पैसा खर्च करने के बजाय, लोग इसे घर पर बहुत सस्ती दर पर देख सकते हैं। सलमान ने कहा, मैं वक्त महामारी के दौरान लोगों के लिए कुछ मनोरंजन प्रदान करना चाहता हूं। मैं अपने फैन्स को फिल्म के लिए और इंतजार नहीं करवा सकता हूं।'

सलमान खान बोले- थ‍िएटर मालिकों से माफी मांगता हूं

सलमान खान बोले- थ‍िएटर मालिकों से माफी मांगता हूं

सलमान खान बोले, ''मैं इस बात से वाकिफ हूं कि सिनेमा घरों को मेरी फिल्म की रिलीज नहीं मिलेन पर घाटा होने वाला है। मैं उन सिनेमा मालिकों से माफी मांगता हूं जो इस फिल्म की रिलीज के साथ मुनाफा कमाने की उम्मीद कर रहे थे। जब तक हम फिल्म को रोक कर रख सकते थे, मैंने किया। हम उम्मीद करते थे कि यह महामारी समाप्त हो जाएगी और हम पूरे देश के सिनेमाघरों में फिल्म राधे रिलीज कर पाएंगे। लेकिन वैसा नहीं हुआ। हम नहीं जानते कि चीजें कब सामान्य होंगी।''

ये भी पढ़ें- सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता को हुआ कोरोना, भाईजान ने बताया उनका हालये भी पढ़ें- सलमान खान की बहन अलवीरा और अर्पिता को हुआ कोरोना, भाईजान ने बताया उनका हाल

2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी सलमान की 'राधे'

2020 में ईद पर रिलीज होने वाली थी सलमान की 'राधे'

सलमान खान की फिल्म 'राधे' पिछले साल 2020 में ही ईद पर रिलीज होने वाली थी। पर कोरोना लॉकडाउन के कारण सलमान खान और मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट को बढ़ाने का फैसला लिया था। उस वक्त डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स और थ‍िएटर मालिकों ने सलमान खान को पत्र लिख था और अपील की थी कि वह 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' को सिनेमाघरों में ही रिलीज करें। इसके बाद ही सलमान ने 2020 में फिल्‍म की रिलीज टाली थी। लेकिन इस साल सलमान ऐसा नहीं कर पाए। सलमान ने कहा कि वह जानते हैं कि उनकी फिल्म 'राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई' की कमाई जीरो होने वाली है। लेकिन उनको अपने फैन्स के लिए किया वादा पूरा करना था।

Comments
English summary
Salman Khan on Radhe says I Apologise to Theatre Owners know Radhe's Box Office Collection will Zero
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X