क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत पहुंचे प्रिंस विलियम और केट का लंच, दाल, चावल और भिंडी की सब्‍जी

Google Oneindia News

मुंबई। शाही जोड़ा प्रिंस विलियम और उनकी पत्‍नी केट मिडिलटन जिन्‍हें ड्यूक ऑफ डचेज ऑफ कैम्ब्रिज कहते हैं, रविवार को भारत पहुंच गए हैं। दोनों अपने शाही दौरे के तहत पहली बार भारत आए हैं और उनका पहला पड़ाव मुंबई है।

Prince-William-Kate-arrive-india

दोनों ताज महल पैलेस होटल में रुके हैं और उन्‍होंने अपने इस दौरे की शुरुआत 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देकर की। इसके अलावा दोनों ने केरल के हादसे में मारे गए लोगों के लिए भी अपना श्रद्धांजलि संदेश जारी किया है।

10 लाख रुपए किराए वाले सुईट में रुकेगा शाही जोड़ा

होटल स्‍टाफ से मिला रॉयल कपल

प्रिंस विलियम और केट ने होटल पहुंचकर आतंकी हमलों में घायल होटल स्‍टाफ से भी मुलाकात की। ताज महल पैलेस होटल में उन आतंकी हमलों के दौरान छह धमाके हुए थे।

होटल स्‍टाफ के घायलों में होटल के मशहूर रघु देवड़ा भी शामिल हैं जिनसे दोनों ने मुलाकात की है। 41 वर्षीय रघु के पैर में उस समय गंभीर चोट लगी थी।

प्रिंस विलियम और केट ने स्‍टाफ से उस दिन के बारे में सारी जानकारियां हासिल कीं। केट ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह काफी मुश्किल भरा पल रहा होगा।

प्रिंस विलियम और केट के साथ 11 लोगों की टीम

शाही जोड़े का शाकाहारी लंच

ड्यूक एंड डचेज के लिए शेफ रघु ने ही लंच तैयार किया है और दोनों का लंच पूरी तरह से शाकाहारी होगा। दोनों को लंच में वेजीबेटल कबाब, दाल, चावल, रिकोट्टा चीज और भिंडी की सब्‍जी सर्व की जाएगी।

शेफ रघु ने लंच के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लंच पूरी तरह से शाकाहारी है क्‍योंकि उन्‍हें दोनों की पसंद के बारे में जानकारी पहले से दे दी गई थी।

प्रिंस विलियम और केट की लवस्टोरी

पीएम मोदी ने किया था इनवाइट

प्रिंस विलियम और केट शाम को बॉलीवुड स्‍टार्स आमिर खान, शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसी नामी बॉलीवुड हस्तियों से भी उनकी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा दोनों शाम को मुंबई के ओवल मैदान में चैरिटी संस्थानों का मैच देखेंगे।

प्रिंस विलियम और केट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर में अपनी पहली ब्रिटेन यात्रा के दौरान भारत आने का निमंत्रण दिया था। 11 अप्रैल सोमवार को दोनों राजधानी दिल्‍ली में होंगे जहां पर उनका कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है।

Comments
English summary
Royal Couple Prince William and Kate Middleton arrive in India. The couple laid a wreath in respect of people who died in 26/11 attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X