क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार चुनाव को लेकर आरजेडी ने किया अपनी 'टीम' का ऐलान, 'MY' फॉर्मूले पर दिया जोर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद इस साल बिहार में भी चुनाव होने हैं, जिसको लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद तैयारियों में जुट गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद ने पटना के अलावा 49 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जिलाध्यक्षों की सूची और आगामी चुनाव के मद्देनजर सामाजिक समीकरण को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपने माय (मुस्लिम और यादव) समीकरण पर एक बार फिर भरोसा जताया है।

राजद ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की

राजद ने जिलाध्यक्षों की सूची जारी की

संगठन चुनाव के बाद दो महीने की कड़ी मशक्कत से आखिरकार शुक्रवार को राजद ने पटना छोड़कर अपने सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। जगदानंद सिंह ने जो सूची जारी की, उसके मुताबिक 50 जिलों में 37 जिलाध्यक्ष बदले गए हैं। केवल 12 जिलाध्यक्ष ही अपने पद पर बने हुए हैं। साथ ही पटना के जिलाध्यक्ष की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, पिछली टीम के मुकाबले इस टीम में मुस्लिम-यादव की संख्या कम है जबकि दो राजपूत, एक भूमिहार यानी तीन सवर्ण जातियों से आने वाले नेताओं को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें: थप्पड़ मामले पर बोले कुमार विश्वास- अलका लांबा योद्धा हैं, AAP ने अपनी औकात दिखा दीये भी पढ़ें: थप्पड़ मामले पर बोले कुमार विश्वास- अलका लांबा योद्धा हैं, AAP ने अपनी औकात दिखा दी

मुस्लिम-यादव समीकरण पर भरोसा- जगदानंद सिंह

मुस्लिम-यादव समीकरण पर भरोसा- जगदानंद सिंह

हालांकि, जिलाध्यक्षों की सूची में किसी ब्राह्मण नेता का नाम नहीं है। यादव जाति से 13 नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जबकि 12 मुस्लिम चेहरों को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजद द्वारा जारी की गई जिलाध्यक्षों की लिस्ट में अति पिछड़े और आठ जिलों के एससी-एसटी वर्ग से आने वाले नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, पहली बार इन जिलों में अध्यक्ष को सहयोग देने के लिए महासचिव भी बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यह मौलिक अधिकार नहीं, हम भी सरकार को निर्देश नहीं दे सकतेये भी पढ़ें: आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, यह मौलिक अधिकार नहीं, हम भी सरकार को निर्देश नहीं दे सकते

बिहार में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बिहार में इसी साल होने हैं विधानसभा चुनाव

बिहार में चुनाव की तैयारियों में जुटी लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अन्य वर्गों को भी जोड़ने की कोशिश की है। जगदानंद सिंह ने कहा कि सामाजिक समरसरता का पूरा ख्याल रखा गया है और यादव-मुस्लिमों की संख्या को कम करते हुए अन्य वर्गों को भी जोड़ने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार में बीजेपी-जदयू वाले गठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार करेंगे।

Comments
English summary
RJD relies on Muslim yadav equation for bihar assembly elections 2020
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X