क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

माधवराव सिंधिया चाहते थे शादी से पहले राजकुमारी माधवी को देखना, शाही परिवार ने कर दिया था मना, पढ़ें दिलचस्प किस्सा

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठा पटक का दौर जारी है, कांग्रेस का साथ छोड़कर मध्य प्रदेश के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा का चोला पहन लिया है और अब वो बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं, 18 साल तक कांग्रेस के कद्दवार नेताओं में जिनकी गिनती होती थी, आज वो कांग्रेस के लिए गद्दार और एहसान फरामोश हो गए हैं,फिलहाल ये सियासत है, जहां कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पिता माधवराव की पूऱी छाप

ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पिता माधवराव की पूऱी छाप

लेकिन राजनीति से इतर अगर हम बात महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया की करें तो इस तरह के कड़े फैसले लेने का गुण उन्हें अपने पिता माधवराव सिंधिया से ही मिला है, चाहे अपनी अलग पार्टी बनानी हो या फिर शादी करना हो, माधव राव सिंधिया ने कभी कोई समझौता नहीं किया, ग्वालियर के महाराज माधवराव सिंधिया के बारे में एक किस्सा काफी मशहूर हुआ था, जिसका जिक्र हम यहां आपसे करते हैं।

यह पढ़ें: देश की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शामिल हो चुकी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी, दिलचस्प है प्रेम कहानी

माधवराव सिंधिया चाहते थे शादी से पहले राजकुमारी को देखना

माधवराव सिंधिया चाहते थे शादी से पहले राजकुमारी को देखना

ये बात तब की है, जब माधवराव सिंधिया के लिए उनकी मां लड़की तलाश रही थीं, माधवराव चाहते थे कि जिस राजकुमारी से उनकी शादी होगी वह उसे एक बार देखेंगे जरूर, लेकिन उस समय राजघरानों में इस तरह की परंपरा नहीं थी, जब उनके लिए नेपाल के राजघराने से रिश्ता आया तो उन्होंने अपने मन की बात अपनी मां से कह दी, जिसे सुनते ही लड़की वालों ने साफ मना कर दिया था, जिस पर माधवराव ने तंज कसते हुए कहा था कि शायद उन्हें नेपाल की महारानी बनाना चाहते हैं।

माधवराव सिंधिया की बायोग्राफी A LIFE में है शादी का जिक्र

माधवराव सिंधिया की बायोग्राफी A LIFE में है शादी का जिक्र

माधवराव का यूं बेबाकी से बोलना काफी चर्चा का विषय बना था, तभी लोगों को लगा था कि माधवराव, खुले विचारों वाले और स्पष्ट बोलने वाले इंसान हैं, माधवराव सिंधिया की बायोग्राफी A LIFE के मुताबिक शादी के पहले माधवराव को नेपाल के शाही खानदान से जुड़ी कई लड़कियां दिखाई गईं थी।

किरण राज्यलक्ष्मी को देखते ही बोले हां

किरण राज्यलक्ष्मी को देखते ही बोले हां

लेकिन उन्होंने सभी को नकार दिया था लेकिन जैसे ही किरण राज्यलक्ष्मी (शादी से पहले माधवीराजे का नाम) की फोटो सामने आई, वैसे ही माधवराव ने तुरंत हां कर दी औऱ उन्हें देखने की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर राजकुमारी के खानदान ने इंकार कर दिया था, फिलहाल बाद में माधवराज सिंधिया को बिना लड़की देखे ही शादी करनी पड़ी।

शादी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी

शादी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी

बायोग्राफी के मुताबिक माधवराव की शादी नेपाल के राणा खानदान ने दिल्ली आकर की थी। उनकी शादी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी, माधवराव और माधवी का सुखद वैवाहिक जीवन रहा, इस शादी से माधवराव को दो संतान ज्योतिरादित्य सिंधिया और चित्रांगदा सिंह हैं। शादी के बाद माधवराव अपने परिवार संग शाही महल जयविलास पैलेस में रहने लगे थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार संग रहते हैं जयविलास पैलेस में

ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार संग रहते हैं जयविलास पैलेस में

वर्तमान में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनका परिवार इस महल में रहता है। 400 कमरे वाला यह महल पूरी तरह स सफ़ेद रंग का है और यह 12 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है, इस पैलेस के 400 कमरे में से 40 कमरों में अब म्यूजियम है।

3500 किलो का झूमर

3500 किलो का झूमर

महल की एक खस बात यह भी हैं कि जयविलास पैलेस में रॉयल दरबार की छत पर 140 सालों से 3500 किलो का झूमर टंगा हुआ है. बताया जाता हैं कि इस पैलेस का निर्माण इंग्लैंड के शासक एडवर्ड-VII के भारत आने पर 1874 में कराया गया था।

यह पढ़ें: भाजपा के हुए ज्योतिरादित्य लेकिन सिंधिया खानदान का BJP से पहले ही रहा है खास कनेक्शनयह पढ़ें: भाजपा के हुए ज्योतिरादित्य लेकिन सिंधिया खानदान का BJP से पहले ही रहा है खास कनेक्शन

Comments
English summary
Jyotiraditya Scindia's Father Madhavrao Scindia was very famous congress leader, he was married to Madhavi Raje Scindia of Nepal and had two children Chitrangada Raje Scindia who is married into the erstwhile royal family of Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X