राजस्थान चुनाव से पहले सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, जारी होगा 1.08 लाख भर्ती का नोटिफिकेशन

जयपुर। राजस्थान में इस वर्ष विधानसभा चुनाव हैं और चुनाव से पहले राजस्थान सरकार सरकारी नौकरी का पिटारा खोलने की तैयारी कर रही है। राजस्थान कैबिनेट ने फैसला लिया है कि वह 1.08 लाख सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न विभागों के ओर से नोटिफिकेशन जारी करेगी। यह नोटिफिकेशन अगले महीने तक जारी किया जाएगा। इस बाबत राज्य के संसदीय कार्यमंत्री राजेंद्र राठौर ने दी। उन्होंने कहा कि 108 तरह की 1.08 लाख नौकरियों का नोटिफिकेशन अप्रैल माह तक जारी किया जाएगा और इसकी भर्ती की प्रक्रिया जुलाई माह में सिलसिलेवार तरीके से पूरी कर ली जाएगी।

राजेंद्र राठौर ने कहा कि कैबिनेट ने ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी है, इस बोर्ड की अध्यक्षता सोशल जस्टिस एंड एंपॉवरमेंट विभाग के मंत्री करेंगे, साथ ही इसमे 15 सरकारी और 6 गैर सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। जिला स्तर पर इस कमेटी की अध्यक्षता डीएम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड तीसरे लिंग की समानता के लिए काम करेगा और इस बात को सुनिश्चित करेगा कि उन्हें भी उनका पूरा अधिकार मिले। राठौर ने कहा कि सरकार ने पूर्व सैनिकों को 5 फीसदी आरक्षण ग्रुप ए व ग्रुप बी की सरकारी नौकरियों में देने का फैसला लिया है , साथ ही उन्हें उम्र में भी छूट दी जाएगी।
राठौर ने बताया कि प्रदेश में 18 एयर स्ट्रिप बनाए गए हैं जिसमे से एक नया एयरस्ट्रिप झलवार में बनाया गया है, जिसकी कीमत 169 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस एयरस्ट्रिप का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय के नाम पर रखने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार 1 अगस्त माह तक 2 लाख बिजली के कनेक्शन किसानों को मुहैया कराएगी। साथ ही सरकार ने जयपुर के क रीब बागरू में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन बनाने का फैसला लिया है।
इसे भी पढ़ें- EE 2018 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, 9 मई से पहले करें अप्लाई
अधिक राजस्थान समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!