क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली समेत इन 4 राज्यों में अगले कुछ ही घंटों में होगी बारिश, बिजली गिरने की भी चेतावनी

इस बीच मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में इन दिनों मॉनसून की झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि लगातार हो रही बारिश से कुछ राज्यों में हालात बेकाबू भी हो रहे हैं। असम, बिहार, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में बारिश के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार और असम में बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण लाखों लोगों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है। दोनों राज्यों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। लोगों को पीने के पानी तक के लिए जूझना पड़ रहा है। इस बीच मौसम की भविष्यवाणी करने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर ने दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

अगले 3-4 घंटों में बारिश का अलर्ट

अगले 3-4 घंटों में बारिश का अलर्ट

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले 3 से 4 घंटों के भीतर दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिलेगी। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। दिल्ली के अलावा अगले 4 से 6 घंटों के भीतर ही मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, भोपाल, देवास, धार, गुना, इंदौर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, सीहोर, शाजापुर और उज्जैन में भी मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी। इन इलाकों में रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।

ये भी पढ़ें- 3 भाई-बहन पानी में डूबे, रातभर चिकनी मिट्टी में फंसे रहे 2 के शव, सीकर में बाढ़ के हालातये भी पढ़ें- 3 भाई-बहन पानी में डूबे, रातभर चिकनी मिट्टी में फंसे रहे 2 के शव, सीकर में बाढ़ के हालात

ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट

ओडिशा और आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट

इनके अलावा स्काईमेट ने अगले 4 से 6 घंटों के दौरान ओडिशा के अंगुल, बालंगीर, बालेश्वर, बारगढ़, बौध, भद्रक, कटक, देबागढ़, धेनकनाल, गजपति, गंजम, जाजापुर, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, केंदुझर, खोरधा, कोरापुट, मलकानगिरि, मयूरभंज, पुरी, रायगढ़, संबलपुर और सुंदरगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, कुछ जगहों पर गरज के साथ हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। ओडिशा के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के अनंतपुर, चित्तूर, पूर्वी गोदावरी, गुंटूर, कृष्णा, कुरनूल, प्रकाशम, श्रीकाकुलम, श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लूर, विशाखापट्टनम, विजयनगरम, पश्चिम गोदावरी और वाईएसआर में अगले 4-6 घंटों के दौरान बिजली गिरने के साथ रुक-रुक कर बारिश होने के आसार हैं।

मुंबई में बारिश में फंसे यात्री बचाए गए

मुंबई में बारिश में फंसे यात्री बचाए गए

आपको बता दें कि बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी जबरदस्त कहर मचाया हुआ है। बारिश के कारण हुए जलभराव में शनिवार को बदलापुर और वानगानी रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस पानी में फंस गई है। इस ट्रेन में करीब 700 यात्री सवार थे, जिन्हें भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, नेवी और एनडीआरएफ के जवानों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सुरक्षित बचाया। बारिश के कारण छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से संचालित होने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। मुंबई के अलावा तटीय कोंकण और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल बारिश से किसी तरह की राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

ये भी पढ़ें- पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला के पर्चे में डॉक्टर ने लिखी ऐसी बात, मच गया हड़कंपये भी पढ़ें- पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची महिला के पर्चे में डॉक्टर ने लिखी ऐसी बात, मच गया हड़कंप

Comments
English summary
Rain Alert For Delhi, Madhya Pradesh, Odisha And Andhra pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X