क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी और नवजोत सिंह सिद्धू की बैठक खत्म, क्या कांग्रेस की तरफ से मिल सकता है नया रोल?

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 जून। पंजाब की राजनीति में भूचाल मचाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पांव अब दिल्ली तक पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ शिकायतों का पिटारा लिए आज यानी बुधवार को नवजोत सिंह सिद्धू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने उनके दिल्ली आवास पर पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना कांग्रेस के लिए कहीं मुश्किलें ना खड़ी कर दे। करीब डेढ़ घंटे चली मुलाकात के बाद सिद्धू घर से बाहर निकलने और मीडिया के सवालों से बचते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर रवाना हो गए। राहूल गांधी औऱ सिद्धू के बीच किस बात को लेकर चर्चा हुई इसपर अभी कुछ स्पाष्ट नहीं कहा जा सकता।

Recommended Video

Punjab Congress Crisis: Priyanka Gandhi और Rahul Gandhi से मिले Navjot Singh Sidhu | वनइंडिया हिंदी
​Navjot Singh Sidhu

सूत्रों के मुताबिक ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए कांग्रेस आलाकमान नवजोत सिंह सिद्धू को कोई बड़ा पद ऑफर कर सकती है। बता दें कि राहुल गांधी से पहले क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की थी। सूत्रों के मुताबिक 57 वर्षीय नवजोत सिंह सिद्धू, प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा समझाए गए फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं। इसी सिलसिले में आगी की बातचीत के लिए वह राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि आने वाले 48 घंटों में कांग्रेस आलाकमान की तरफ से इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद बड़ी घोषणा की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: पंजाब कांग्रेस में घमासान: प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे सिद्धू, क्या होगी कैप्टन से सुलह?

बता दें कि पंजाब में 7-8 महीने बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं, लेकिन कांग्रेस के अंदर गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। साथ ही पूर्व मंत्री और विधायक नवजोत सिंह सिद्धू लगातार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। पार्टी हाईकमान तक अपनी बात रखने के लिए वो मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, लेकिन राहुल गांधी ने उनसे मुलाकात करने से इनकार कर दिया। हालांकि बुधवार सुबह प्रियंका वाड्रा ने उनसे मुलाकात करके उनकी बात सुनी।

English summary
Punjab Congress leader ​Navjot Singh Sidhu meets Rahul Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X