क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा हमले में ऐसे बची CRPF के इस जवान की जान, पहले सभी ने मान लिया था शहीद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले में अपने साथियों को खोने का दुख अन्य जवानों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। वहीं, एक जवान ऐसा भी है जिसे उसके साथी खुशकिस्मत मान रहे हैं और ये कह रहे हैं कि सुरिंदर को भगवान ने दूसरी जिंदगी दी है। कांस्टेबल सुरिंदर यादव भी उसी बस में अपने साथियों के साथ थे लेकिन किस्मत ने इस जवान का साथ दिया और फिदायीन हमले ये जवान बच गया।

सीआरपीएफ जवान को ऐसे मिली नई जिंदगी

सीआरपीएफ जवान को ऐसे मिली नई जिंदगी

सीआरपीएफ की उस बस में 45वीं बटालियन के 5 जवानों में से केवल सुरिंदर ही बच पाए। सभी जवान सुरिंदर को यह कह रहे हैं कि उसे दूसरी जिंदगी मिली है। सुरिंदर के अनुसार, जब जम्मू से आगे काजीगुंड में बस रुकी तो एक साथी ने दूसरी बस में बैठने के लिए बुला दिया.. 'मैं तीन दिनों तक बहुत रोया लेकिन सभी ने मुझे समझाया कि उन्हें दूसरी जिंदगी मिली है।'

ये भी पढ़ें: सेल्फी लेते हुए बम धमाके में उड़ी आतंकियों की पूरी टीम, Video वायरलये भी पढ़ें: सेल्फी लेते हुए बम धमाके में उड़ी आतंकियों की पूरी टीम, Video वायरल

देवरिया जिले के रहने वाले हैं सुरिंदर

देवरिया जिले के रहने वाले हैं सुरिंदर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले सुरिंदर यादव का नाम भी उस बस में सवार जवानों की सूची में शामिल था जिसके कारण लोगों ने उनको शहीद मान लिया था लेकिन उन्होंने काजीगुंड में बस बदल दी और इस आतंकी हमले में वे बच गए। उस हमले के बारे में बताते हुए सुरिंदर रो पड़े, उन्होंने बताया कि जिस बस को निशाना बनाया गया वे उससे पीछे की तीसरी बस में अपने कुछ दोस्तों के साथ थे। अचानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी तो एक आग का बड़ा गोला उठा और बस करीब 30 फीट हवा में उछल गई, उस बस के टुकड़े दूर-दूर तक फैल गए।

उस बस से उतरकर दूसरी बस में सवार हो गए थे सुरिंदर

उस बस से उतरकर दूसरी बस में सवार हो गए थे सुरिंदर

सुरिंदर ने बताया कि उस बस में उनके चार दोस्त थे जो हमले में शहीद हो गए। सुरिंदर ने बताया कि जम्मू से निकलने पर उन्हें दो बसों का नंबर मिला तो वे पहली बस में बैठ गए और उनके दोस्त दूसरी बस में, लेकिन जब बस काजीगुंड में रुकी तो दोस्तों ने साथ बैठने को कहा तो वे दूसरी बस में सवार हो गए और इस तरह वे बच गए। सुरिंदर कहते हैं, हमें सदमे से बाहर निकलकर आतंकियों के खिलाफ जंग जारी रखते हुए बदला लेना है। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।

आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे

आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे

सीआरपीएफ के 45वीं बटालियन के कमाडिंग अफसर इकबाल अहमद ने बताया कि, जिस बस को निशाना बनाया गया उसमें उनकी बटालियन के 5 जवान थे। इकबाल अहमद ने बताया कि अधिक जानकारी मालूम करने पर पता चला कि उन 5 में से एक जवान दूसरी बस में चला गया था। इसी कारण वो बच गया जबकि बाकी के चार शहीद हो गए।

बस में सवार एक और जवान की बची थी जान

बस में सवार एक और जवान की बची थी जान

इस हमले में एक और जवान उस बस में सवार था लेकिन आखिरी वक्त में बस से उतर जाने के कारण उसकी जान बच गई थी। जिस समय सीआरपीएफ के 2500 जवान 78 बसों में सवार होकर श्रीनगर के लिए रवाना हो रहे थे, उस समय अहमदनगर के थाका बेलकर भी उसी काफिले की बस में अपनी अपनी सीट पर बैठे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनकी छुट्टी की अर्जी मंजूर हो चुकी है। दरअसल सीआरपीएफ जवान बेलकर की 24 फरवरी को शादी है, अपनी शादी के लिए ही उन्होंने छुट्टी की अपील की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया। छुट्टी मंजूर होने के बाद थाका बेल्कर बस से उतर गए और अपने बेस कैंप पहुंच गए। बाद में उनको मालूम हुआ कि जिस बस में वे सवार थे, आतंकियों ने उसपर हमला बोल दिया है और कई जवान उसमें शहीद हुए हैं।

पाक को चौतरफा घेरने की कोशिश में जुटा है भारत

पाक को चौतरफा घेरने की कोशिश में जुटा है भारत

सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद हर तरफ लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने की कोशिश शुरू कर दी है। भारत ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है और भारत विश्व के बड़े देशों के साथ मिलकर पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है ताकि पाक अपनी जमीन से संचालित होने वाली आतंकी गतिविधियों पर रोक लगाए।

Comments
English summary
pulwama attack: crpf jawan surendar yadav tells he was also a part of bus which was targetted
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X