क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan Election 2018: पीएम मोदी फोन पर इमरान खान को दे सकते हैं पाकिस्‍तान के वजीर-ए-आजम बनने की बधाई!

पाकिस्‍तान के चुनावों के बाद अब यह पूरी तरह से साफ हो चुका है कि पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया पूर्व क्रिकेटर इमरान खान देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। भारत ने भी इस्‍लामाबाद में बढ़ती राजनीतिक हलचलों के बीच इमरान की पार्टी से संपर्क साधने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान के चुनावों के बाद अब यह पूरी तरह से साफ हो चुका है कि पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया पूर्व क्रिकेटर इमरान खान देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। भारत ने भी इस्‍लामाबाद में बढ़ती राजनीतिक हलचलों के बीच इमरान की पार्टी से संपर्क साधने की कोशिशें तेज कर दी हैं। सूत्रों की मानें तो भारतीय उच्‍चायोग के अधिकारी पीटीआई के लीडर्स के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और ये ऐसे नेता हैं जो नई सरकार में अहम रोल अदा करने वाले हैं।

imran-khan-narendra-modi.jpg

अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति ने दी बधाई

पीटीआई का चुनाव प्रचार पूरी तरह से भारत विरोधी नहीं था, भारत को भी अब यह बात कहीं न कहीं समझ आ गई है कि पाकिस्‍तान की खराब राजनीति इसे भी काफी हद तक प्रभावित कर सकती है। इमरान खान की पार्टी भी भारत की तारीफ कर चुकी है। पाकिस्‍तान में आमतौर पर लोगों के बीच यह धारणा थी मोदी सरकार चाहती है कि नवाज शरीफ की पार्टी ही सत्‍ता में वापस लौटे, लेकिन भारत की सोच इससे अलग थी। एक सूत्र की ओर से जानकारी दी गई है कि भारतीय उच्‍चायोग न सिर्फ पीटीआई, बल्कि पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग- नवाज (पीएमएलएन) और पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के साथ संपर्क में थी।

अब भारतीय अधिकारी इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं कर रहे हैं कि हो सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इमरान खान को नए पीएम बनने पर बधाई दें। रविवार को अफगानिस्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ घनी ने इमरान को फोन करके उन्‍हें जीत की बधाई दी है। भारत ने घनी की फोन कॉल पर करीब से नजर रखी हुई थी। अफगानिस्‍तान राष्‍ट्रपति की ओर से ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई कि दोनों नेता फोन पर हुई बातचीत के बाद इस बात पर रजामंद हुए हैं कि दोनों देशों के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक भविष्‍य के लिए नए रिश्‍ते की नींव रखी जाए और पुरानी बातों से बाहर आया जाए।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi may wish the new PM of Pakistan Imran Khan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X