क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'भारत का गौरव', कांस्य पदक जीतने पर PM मोदी और राष्ट्रपति ने दी सिंधु को बधाई

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया है। रविवार को उन्होंने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13,21-15 से हराया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 1 अगस्त। भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया है। रविवार को उन्होंने कांस्य पदक के लिए खेले गए मुकाबले में चीन की हे बिंग जियाओ को 21-13,21-15 से हराया। पीवी सिंधु की जीत पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'पीवी सिंधु दो ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। उन्होंने निरंतरता, समर्पण और उत्कृष्टता का एक नया पैमाना स्थापित किया है। भारत को गौरवान्वित करने के लिए उन्हें मेरी हार्दिक बधाई।'

Recommended Video

Tokyo Olympics 2021: PV Sindhu ने जीता Bronze, PM Modi और राष्ट्रपति ने दी बधाई | वनइंडिया हिंदी
PV Sindhu

पीएम मोदी ने भी पीवी सिंधु को टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने और कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से हम सभी उत्साहित हैं। वह भारत का गौरव हैं और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।'

पीवी सिंधु की जीत पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पीवी सिंधु को जीत की बधाई देते हुए कहा- 'मुंहतोड़ जीत पीवी सिंधु !!! बैडमिंटन रैकेट और शटलकॉक

आपने खेल पर अपना दबदबा बनाया और इतिहास बनाया #Tokyo2020!

दो बार ओलिंपिक पदक विजेता! तीसरा स्थान पदक

भारत के भारत ध्वज को आप पर बहुत गर्व है और आपकी वापसी का इंतजार है!'

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अच्छा काम कर रही है।

सिंधु की जीत पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा- किसी भी क्षेत्र को लें, जहां भी महिलाओं को अवसर मिला है, उन्होंने बहुत अच्छा किया है। ओलंपिक में शटलर पीवी सिंधु का प्रदर्शन साबित करता है कि 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अच्छा काम कर रही है। खेल में भी बेटियों ने दूसरों को पछाड़ा।

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: चीन कैसे ओलंपिक में पदकों के ढेर लगा रहा और भारत तरस रहा है

बेटी की जीत से गदगद हुए पिता

पीवी सिंधु की जीत से पिता पीवी रमना गदगद हैं। उन्होंने इस जीत का श्रेय उनके कोच Park Tae Sang को दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं पार्क (सिंधु के कोच) को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने काफी दर्द सहा। इसके अलावा, GOI, BAI, OGQ, समर्थक और प्रायोजक। सभी ने उन्हें पूरा प्रोत्साहन दिया है। मैं उसे प्रोत्साहित करने के लिए मीडियाकर्मियों का आभारी हूं।

बात अगर इस मुकाबले की करें तो इस मुकाबले को जीतने में सिंधु को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने महज 52 मिनट में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल जीता। उनके अलावा बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन 69 किलो वेल्टरवेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत का मेडल पक्का कर चुकी हैं। पीवी सिंधु ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय बन चुकी हैं। इसस पहले पहलवान सुशील कुमार यह कारनामा कर चुके हैं। सुशील ने बीजिंग ओलंपिक(2008) में कांस्य और लंदन ओलंपिक (2012) में रजत पदक जीता था।

Comments
English summary
President Kovind and PM Modi congratulate PV Sindhu for winning bronze medal in Tokyo Olympics
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X