क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PNB Scam: पीएम मोदी पर कांग्रेस का हमला, 'चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया'

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में हुए 11500 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर कांग्रेस का हमला लगातार जारी है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पीएनबी में हुए 11500 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर मोदी सरकार और भाजपा पर कांग्रेस का हमला लगातार जारी है। ताजा हमले में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। कपिल सिब्बल ने शनिवार को कहा, 'हमारे देश के जो चौकीदार हैं, वो पकौड़े बनाने की सलाह दे रहे हैं। आज की परिस्थितियां ये हैं कि चौकीदार सो रहा है और चोर भाग गया है। प्रधानमंत्री यह खुलासा करने से क्यों इंकार कर रहे हैं कि उनके साथ आधिकारिक यात्राओं पर कौन-कौन यात्राएं करते हैं। क्या यही वो 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' है, जिसका पीएम जिक्र करते हैं।'

PMO की जानकारी में था मामला: कांग्रेस

PMO की जानकारी में था मामला: कांग्रेस

इससे पहले शुक्रवार कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि ये घोटाला जितना बताया जा रहा है, उससे कहीं ज्यादा है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में ये घोटाला 21,306 करोड़ तक पहुंच गया है। सुरजेवाला ने कहा है कि ये पूरा मामला प्रधानमंत्री कार्यालय की जानकारी में था और इसके कई सुबूत सामने हैं तो आखिर क्यों ये सब होने दिया गया। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ पीएमओ बल्कि कई भाजपा शासित राज्यों को भी इसकी जानकारी थी। कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या मोदी सरकार इस सबको संरक्षण दे रही थी।

पीएम मोदी पर सीधा हमला

पीएम मोदी पर सीधा हमला

कांग्रेस ने सवाल किया है कि 22 हजार करोड़ रुपया बैंक से निकाल लिया जाए और किसी को पता भी ना चले, ये आखिर कैसे संभव है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी जी जब 'उड़ान' शब्द कहते थे तो उसका मतलब शायद ये था कि हर घोटालेबाज उड़ कर भाग सकता है। कांग्रेस ने घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी से प्रधानमंत्री से संबंधों पर सवाल खड़े किए और एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें मोदी चौकसे को भाई कहकर संबोधित कर रहे हैं।

'लूटने वालों को सरकार का संरक्षण'

'लूटने वालों को सरकार का संरक्षण'

सुरजेवाला ने कहा कि शक की सुई सीधे प्रधानमंत्री मोदी की सरकार पर आकर टिकी है। सुरजेवाला ने कहा कि इस मामले में ये नहीं कह सकते कि दाल में काला है क्योंकि पूरी दाल ही काली है, कहीं न कहीं सरकार में बैठे लोगों का संरक्षण देश का पैसा लूट कर भाग जाने वालों के साथ है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सारे साक्ष्य और तथ्य सामने हैं, घोटाले की परतें रोज खुल रही हैं।

Comments
English summary
PNB Scam: chowkidar so raha hai aur chor bhaag gaya hai, Kapil Sibal attacks on PM Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X