क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रवांडा के दौरे पर यहां के राष्‍ट्रपति को 200 गाय गिफ्ट करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्‍यों

प्रधानमंत्री सोमवार को रवांडा का दौरा करेंगे और यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, मेजबान देश के राष्‍ट्रपति के एक खास तोहफा लेकर जाएंगे। मोदी, रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल काग्‍मे को 200 स्‍थानीय गाय गिफ्ट में देंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री सोमवार को रवांडा का दौरा करेंगे और यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा होगा। इस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, मेजबान देश के राष्‍ट्रपति के एक खास तोहफा लेकर जाएंगे। मोदी, रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल काग्‍मे को 200 स्‍थानीय गाय गिफ्ट में देंगे। इंग्लिश डेली इंडियन एक्‍सप्रेस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। रवांडा, ईस्‍ट अफ्रीका का एक छोटा सा देश है और मोदी यहां के रेवेरू मॉडल गांव में जाएंगे।

रवांडा के राष्‍ट्रपति का एक खास कार्यक्रम

रवांडा के राष्‍ट्रपति का एक खास कार्यक्रम

मोदी की ओर से गिफ्ट में जो गायें दी जाएंगी वह दरअसल भारत की ओर से राष्‍ट्रपति काग्‍मे के फ्लैगशिप 'ग्रिरिन्‍का' प्रोग्राम के लिए भारत की ओर से किया गया एक छोटा सा योगदान होगा। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि ये गायें स्‍थानीय जगहों से मगाईं जाएंगी क्योंकि वे अपने आसपास के क्षेत्र की ही आदी होंगी। ग्रिरिन्‍का, रवांडा की सरकार वह प्रोग्राम है जिसे साल 2006 में लॉन्च किया गया था। इस प्रोग्राम के तहत 'एक गरीब परिवार के लिए गाय' का लक्ष्‍य रखा गया था।

गरीब परिवारों की गरीबी को दूर करती गाय

गरीब परिवारों की गरीबी को दूर करती गाय

रवांडा की सरकार का कहना है कि यह कार्यक्रम काफी सफल हुआ है क्‍योंकि इससे करीब 3.5 लाख परिवारों को फायदा हुआ है। यह एक सामाजिक सुरक्षा स्‍कीम है जो राष्‍ट्रपति काग्‍मे की देखरेख में चलाई जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत सबसे गरीब परिवार को दूध दे सकने वाली गायें सरकार की ओर से गिफ्ट में दी जाती हैं। अगर गाय से पहला बच्‍चा गाय ही होता है तो फिर उसे पड़ोसी को गिफ्ट में दिया जाता है ताकि समुदाय में भाईचारा और सौहार्द को बढ़ाया जा सके।

दहेज में भी दी जाती है गाय

दहेज में भी दी जाती है गाय

विदेश विभाग के सचिव टीएस त्रिमूर्ति ने इंडियन एक्‍सप्रेस को बताया है कि गाय, गिफ्ट में देना पीएम के कार्यक्रम का सबसे अहम तत्‍व है। ग्रिरिन्‍का का मतलब होता है, 'गाय रखना' और गाय को रखना रवांडा की सदियों पुरानी संस्‍कृति का सबसे अहम हिस्‍सा माना जाता है। रवांडा में एक व्‍यक्ति दूसरे व्‍यक्ति को गिफ्ट में देता है और शादियों में दहेज में भी गाय गिफ्ट में देने का चलन है। पीए मोदी, यहां पर किगाली नरसंहार स्‍मृति पर भी जाएंगे और भारत की तरफ से रवांडा के लोगों को श्रद्धांजलि देंगे। एक अधिकारी की मानें तो रवांडा में भारतीय समुदाय को काफी अच्‍छे से रचाा जाता है और पीएम मोदी इसलिए ही यहां पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi will be visiting Rwanda on Monday and it will be first ever Prime Minister level visit from India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X